TATA ने लॉन्च की 2019 Tata Hexa, तमाम वेरिएंट्स के साथ जानिए कीमत और फीचर्स
TATA ने लॉन्च की 2019 Tata Hexa, तमाम वेरिएंट्स के साथ जानिए कीमत और फीचर्स
Share:

टाटा मोटर्स ने 2019 Hexa एडिशन को भारतीय बाजार में पेश किया है. 2019 Tata Hexa SUV की शुरुआती कीमत की बात की जाए तो भारत में 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है. हाल ही में इसकी कीमत बढ़ाई गई थी, लेकिन इसके बाद ये कंपनी के लाइनअप की सबसे महंगी कार साबित हुई है. कहा जा रहा है कि 2019 Hexa SUV में ढेरों अपडेट्स हुए हैं. 

अपडेट्स खासतौर पर हायर वेरिएंट्स में मिलेंगे. XM, XMA और XM+ में पुराने 5.0-इंच स्क्रीन की जगह 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. इस नए इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां अब 10 नए JBL स्पीकर्स भी होंगे. ये वही इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे हाल ही में Tata Tiago XZ+ वेरिएंट में पेश किया था. 

टॉप वेरिएंट्स- XT, XTA और XTA 4x4 में ज्यादा बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इन हायर-स्पेक वेरिएंट्स में नया डुअल-टोन पेंट स्किम भी मिलेगा. टाटा हेक्सा पर कलर स्किम को अब दो नए रूफ फिनिशिंग- इन्फिनिटी ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे के साथ भी कंबाइन किया जा सकेगा. 

2019 टाटा Hexa में अब AC वेंट्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम पर एडिशनल क्रोम सराउंडिंग मिलेगी. स्टीयरिंग व्हील के लोवर पार्ट में ब्लैक फिनिशिंग मिलेगी. मैकेनिकल तौर पर 2019 Tata Hexa में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें पहले की तरह ही 2.2-लीटर डीजल इंजन ही दिया जा रहा है. ये इंजन 156bhp का पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

वेरिएंट्स के साथ कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली)...

-- Hexa XE 4X2 (7 सीटर) - 12.99 लाख रुपये
-- Hexa XM 4X2 (7 सीटर) - 14.38 लाख रुपये
-- Hexa XM+ 4X2 (7 सीटर) - 15.46 लाख रुपये
-- Hexa XMA 4X2 (7 सीटर) - 15.62 लाख रुपये
-- Hexa XT 4X2 (6/7 सीटर) - 17.03 लाख रुपये
-- Hexa XTA 4X2 (6/7 सीटर) - 18.19 लाख रुपये
-- Hexa XT 4X4 (6/7 सीटर) - 18.36 लाख रुपये

इन दो कंपनियों द्वारा दिया जा रहा है अपनी कारों पर बम्पर डिस्काउंट

इन दो नए अवतार में आई अब Royal Enfield Classic 350

भारत में शुरू हुई Yamaha MT15 की बुकिंग, इस दिन से शुरू होगी सेल

अब हिंदुस्तान में दौड़ेगा Piaggio का ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, चौंका देगी इसकी खासियतें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -