जानिए 2019 Suzuki Gixxer 155 कितनी है अलग
जानिए 2019 Suzuki Gixxer 155 कितनी है अलग
Share:

भारत में ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने नई Gixxer 155 बाइक शुक्रवार को लॉन्च कर दी. यह कंपनी की एंट्री लेवल नेकेड बाइक है. बाइक को 1,00,212 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है. नई Gixxer में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. नई गिक्सर में मल्टि-टायर LED हेडलैम्प्स, रिडिजाइन्ड टैंक और ब्रैंड न्यू टेल सेक्शन दिया गया है. नई गिक्सर में ज्यादा लंबी सीट और टेल लैम्प के साथ लाइटिंग टेक्नॉलजी दी गई है. बाइक में ब्रैंड न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. नई गिक्सर पुरानी की तुलना में करीब 12,000 रुपये महंगी है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

Suzuki Gixxer 155 है दमदार, जानिए कीमत 

अगर बात करें इस शानदार बाइक की तो नई गिक्सर में पुरानी की तरह ही 155cc सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. सुजुकी जिक्सर में 155 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 8,000 rpm पर 13.9 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सुजुकी की इस नेकेड मोटरसाइकल में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. 

इस लग्जरी साइकिल के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक है पावरफुल, कीमत उड़ा देगी होश

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक में नए डिजाइन का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और गियर पोजिशन जैसी जानकारियां मिलती हैं. नई जिक्सर तीन कलर- ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक व मेटेलिक ट्राइटन ब्लू और मेटेलिक सोनिक सिल्वर व ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है. कीमत के लिहाज से नई जिक्सर की सीधी टक्कर यामाहा FZ-FI, टीवीएस अपाचे RTR 160 4V FI ABS और होंडा सीबी हॉरनेट 160R जैसी बाइक्स से होगी. इनकी बाइक्स की कीमत क्रमश: 95,680 रुपये, 99,101 रुपये और 92,108 रुपये है.

ये है Harley Davidson की पहली इलेक्ट्रीक बाइक, मिलेगी दो साल तक फ्री चार्जिग

TVS Sport : श्रीलंका में नए अवतार के सा​थ हुई लॉन्च, ये है माइलेज

Harley Davidson इन मोटरसाइकिलों पर दे रहा 3.67 लाख रु का बम्पर डिस्काउंटTVS 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -