नए अवतार में आई 2019 मारुति सुजुकी Ignis, कीमत 5 लाख रु से भी कम
नए अवतार में आई 2019 मारुति सुजुकी Ignis, कीमत 5 लाख रु से भी कम
Share:

आख़िरकार एक लंबे इंतज़ार के बाद देश की दिग्गद ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने देश में अपनी नई 2019 Ignis लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआती कीमत के बात करें तो कंपनी ने 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है. वहीं इस नई कार को सेफ्टी फीचर्स जैसे रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम से सजाया है. इसे 2017 में लॉन्च हुई Ignis मारुति सुजुकी के TECT (टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जो कि इसे बेहतर स्टेबिलिटी और सेफ्टी दी जा सके. 

इस नई हैचबैक कार के सारे वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ISOFIX-चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम और फोर्स लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स कंपनी ने पहले हे उपलब्ध कराए हैं. साथ ही बता दें कि इसे कंपनी ने कई कलर और कई वेरिएंट के साथ पेश किया है. इसमें फोर-सिलिंडर, 1.2-लीटर VVT पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो कि 82 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. 

सारे वेरिएंट्स की कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली)...

-- Sigma (मैनुअल) - 4.79 लाख रुपये
-- Delta (मैनुअल) - 5.40 लाख रुपये
-- Zeta (मैनुअल) - 5.82 लाख रुपये
-- Alpha (मैनुअल) - 6.67 लाख रुपये
-- Delta (ऑटोमैटिक) - 5.87 लाख रुपये
-- Zeta (ऑटोमैटिक) - 6.29 लाख रुपये
-- Alpha (ऑटोमैटिक) - 7.14 लाख रुपये

2019 Ignis इन कलर में मिलेगी...

- नेक्सा ब्लू
- ग्लेस्टेनिंग ग्रे
- सिल्की सिव्वर
- पर्ल आर्कटिक वाइट
- टिन्सल ब्लू
- अपटाउन रेड
- डुअल टोन- टिन्सल ब्लू विद पर्ल आर्कटिक वाइट
- डुअल टोन- टिन्सल ब्लू विद मिडनाइट ब्लैक
- डुअल टोन- अपटाउन रेड विद मिडनाइट ब्लैक.

इन दो कंपनियों द्वारा दिया जा रहा है अपनी कारों पर बम्पर डिस्काउंट

इन दो नए अवतार में आई अब Royal Enfield Classic 350

अब हिंदुस्तान में दौड़ेगा Piaggio का ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, चौंका देगी इसकी खासियतें

जनवरी 2019 में पल्सर ने रचा इतिहास, बिक्री में आया 122 फीसदी का उछाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -