आज रात इस दिशा में रखें दीपक की लौ, पूरे साल दौड़ी चली आएंगी खुशियां...
आज रात इस दिशा में रखें दीपक की लौ, पूरे साल दौड़ी चली आएंगी खुशियां...
Share:

आप सभ को बता दें कि सनातन धर्म में दीपक का विशेष महत्व माना जाता है और दीपावली हो या कोई त्योहार या फिर नए साल की शुरुआत हो तो दीप प्रज्ज्वलित किया ही जाना चाहिए. जी हाँ, कहते हैं हर दिन की रोशनी से अंधकार को दूर करने के लिए घरों में दीये जलाकर रखे जाते हैं और ऐसे में हिन्दू धर्म में सुबह-शाम के समय दीप जलाना शुभ माना जाता है. वहीं नए साल के दिन भी घर में ही मिट्टी के कच्चे दीये जलाने की परंपरा चली आ रही है और वास्तु शास्त्र में दीपक जलाने व उसे रखने के संबंध में कई नियम होते हैं जो आप सभी ने पढ़े होंगे. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दीपक की लौ आज के दिन यानी नए साल के दिन किस दिशा में रखनी चाहिए और उससे क्या लाभ मिलेगा. आज हम आपको यह भी बताएंगे कि दीपक को जलाने से पहले कौन का मंत्र पढ़ना चाहिए.

पूर्व दिशा - कहते हैं दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से आयु में वृद्धि होती है.

पश्चिम दिशा - ज्योतिष के अनुसार दीपक की लौ पश्चिम दिशा की ओर रखने से दु:ख बढ़ता है.

उत्तर दिशा - कहा जाता है दीपक की लौ उत्तर दिशा की ओर रखने से धनलाभ होता है.

दक्षिण दिशा - ऐसा माना जाता है दीपक की लौ दक्षिण दिशा की ओर रखने से हानि होती है और यह हानि किसी व्यक्ति या धन के रूप में होती है. 


मंत्र :-

दीपज्योति: परब्रह्म:

दीपज्योति: जनार्दन:
दीपोहरतिमे पापं संध्यादीपं नमोस्तुते...

शुभं करोतु कल्याणमारोग्यं सुखं सम्पदां

शत्रुवृद्धि विनाशं च दीपज्योति: नमोस्तुति...।

अब अगर आप साल पर दीप प्रज्ज्वलन का संकल्प लेकर हर दिन दिया जलाते हैं तो आपको धनलाभ होगा.

साल 2019 के पहले दिन है एकदशी, इन 3 राशियों के है बड़ा खतरा

इन दो राशियों के लिए बहुत ख़ास है साल 2019, बदलने वाली है किस्मत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -