आज BMW सीरीज की ये लग्जरी कार होगी लॉन्च, जानिए अनुमानित कीमत
आज BMW सीरीज की ये लग्जरी कार होगी लॉन्च, जानिए अनुमानित कीमत
Share:

भारतीय बाजार में BMW अपना छठा मॉडल लॉन्च करने जा रही है और इस बार कंपनी अपनी पॉपुलर 3 सीरीज को उतारने जा रही है. 3 सीरीज का ये नया जनरेशन मॉडल है. 2019 BMW 3 सीरीज को कंपनी ने पेरिस मोटर शो में सबसे पहले पेश किया था. इस कार का मुकाबला Audi A4, Volvo S60, Mercedes-Benz C-Class और Jaguar XE से होगा. हमें उम्मीद है कि कंपनी इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रखेगी यानी इसकी अनुमानित कीमत 58 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. आइए जानते है पूरी जानकारी​ विस्तार से 

Honda BigWing आउटलेट होगा कमाल, ग्राहकों को मिलेगा शानदार अनुभव

अगर बता करें पावर और स्पेसिफिकेशन्स की तो 2019 BMW 3 सीरीज में 2.0 लीटर और 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस होगा और इसमें रियर व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी दी जाएगी. हालांकि, वैश्विक बाजार में कंपनी xDrive ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन ऑफर कर रही है. G20 BMW 3 कंपनी के CLAR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसपर 7 और 5 सीरीज मॉडल्स हैं. इस नए प्लेटफॉर्म पर सेडान अब पुराने मॉडल के मुकाबले 76 mm लंबी होने के साथ 41 mm ज्यादा व्हीलबेस के साथ आएगी. नई जनरेशन 3 सीरीज का वजन भी करीब 55 किलोग्राम हल्का किया जाएगा.

Hero ने पेश की इन दो स्कूटर्स की अतिरिक्त रेंज, ये है कीमत

अगर बात करें लुक्स की तो 2019 BMW 3 सीरीज में कंपनी नई 8 सीरीज स्पोर्टिंग बड़ी किडनी ग्रिल, LED हेडलैंप्स के साथ L-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइट्स देगी. वहीं, BMW इसमें लेजर लाइट्स ऑप्शन के तौर पर उतार सकती है. इसके अलावा फीचर्स के तौर पर व्हील्स पर सेल्फ-लेवेलिंग हब कैप्स भी देगी जो कि रोल्स रॉयस कारों में मिलता है. इसके अलावा रियर 5 सीरीज सेडान से मिलता जुलता होगा.

भारत में इन पावरफुल बाइक ने ग्राहकों का ध्यान ​खीचा, जानिए अन्य खासियत

Bajaj Auto इन राज्यों के लिए लगा रही फ्री सर्विस कैंप, नही लगेगा कोई चार्ज

अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी चला पाएंगे बाइक, जानिए

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -