इन स्टाइलिश कारों के फीचर हैं शानदार, पूरा पढ़ें
इन स्टाइलिश कारों के फीचर हैं शानदार, पूरा पढ़ें
Share:

कार कंपनियों की तरफ से 2019 Auto Shanghai में  कई शानदार कॉन्सेप्ट मॉडल्स को पेश किया गया है. आज हम आपको इस मोटर शो के टॉप-3 लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें Aston Martin Rapide E, Renault City K-ZE और Mercedes-Benz Concept GLB शामिल हैं. इन तीन कारों में Aston Martin और Renault की इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं. 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड इन कारों में ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 322 किलोमीटर माइलेज के अलावा मिलेगी.

नई Suzuki GSX-S750 भारत में हुई पेश, ये होगी कीमत

Mercedes-Benz Concept GLB से 2019 Auto Shanghai में पर्दा उठा दिया है. इस कार में 7 लोग एक साथ सवारी कर सकेंगे. इसमें 2819 मिलीमीटर का बड़ा व्हीलबेस दिया गया है. यह पहली बार है, जब Mercedes-Benz के कॉन्सेप्ट मॉडल में 3-रो सीटिंग अरेंजमेंट दिया है. कार के फ्रंट में मल्टी-बीम LED हेडलैंप्स दिए गए हैं. Concept GLB में ऑफ-रोड फीचर्स भी शामिल हैं. Mercedes-Benz Concept GLB में पावक के लिए M260 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. 8-स्पीड ड्यूल कल्च ट्रांसमिशन से इसका इंजन लैस है.

Suzuki ने लॉन्च की दो दमदार बाइक, ये है खासियत

कंपनी के अनुसार MF-A प्लेटफॉर्म पर Renault City K-ZE, Renault-Nissan के C काम करती है. Kwid के मुकाबले City K-ZE के लुक्स में भारी अपडेट किया गया है. इसमें LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन, रियर स्किड प्लेट और नई टेललाइट डिजाइन दी गई है. City K-ZE में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वहीं, इसमें प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है. इस हैचबैक में 250 किलोमीटर का रेंज मिलेगा. कार 250 किलोमीटर तक का फासला एक बार चार्ज करने पर तय करेगी. 

तीन शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए फीचर

Hero MotoCorp के वाहनों की कीमत में आया उछाल, जानिए नई ​कीमत

Bajaj Pulsar NS160 ABS की पहली झलक ने राइडर को किया दिवाना, इस दिन होगी लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -