2017- अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 10 विवादित बयान
2017- अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 10 विवादित बयान
Share:

विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रमुख विवादित बयान. देखे एक झलक-

1. अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने मुसलमानों को लेकर एक विवादित बयान में कहा था कि, दुनिया के एक चौथाई से भी ज्यादा मुसलमान आतंकवादी हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा था, 'कम से कम 27 फीसदी मुस्लिम आतंकी गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं. अगर युद्ध जैसी स्थिति पैदा हुई तो यह संख्या 35 फीसदी तक हो सकती है. नफरत बढ़ती जा रही है.'

2. पूर्व राष्ट्रपति बरात ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा था कि, बराक ओबामा को आतंकी संगठन ISIS का संस्थापक करार दिया जाना चाहिए. ट्रंप ने ओबामा पर आरोप लगाया कि ओबामा की वजह से इराक में सत्ता की ताकत कम हो गई जिसके चलते वहां चरमपंथी ताकतों को पनपने का मौका मिल गया.

3. ट्रंप ने पोप पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि, अगर कभी ISIS वेटिकन पर हमला करेगा तो स्वंय पोप भी यही प्रार्थना करेंगे की काश ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होते.

4. ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'कितने लोग हैं जो 25 साल की उम्र में अपने पिता की मौत के बाद भी इतने सख्त बन सकते हैं. वे वाकई अद्भुत हैं और पता नहीं यह कैसे करते हैं. आपको उन्हें इसके लिए क्रेडिट देना चाहिए.'

5. ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक की बात कही थी.  इसके साथ ही उन्होंने अपनी रैलियों के दौरान भी कई बार मुस्लिमों और सिखों के बारे कई बदसलूकी के उदाहरण दिए थे. ट्रंप की रैली से भी एक महिला को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया था.

6. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने अपनी प्रतिभागी हिलेरी क्लिंटन को पागल करार दिया था. उन्होंने कहा था कि, क्लिंटन दिमागी तौर पर राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं. ट्रंप ने हिलेरी को झूठी और डरावनी महिला भी कहा था.

7. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान रूस से हिलेरी का अकाउंट टैक करने के लिए कहा था. ट्रंप का कहना था कि, ' मुझे उम्मीद है कि रूस हिलेरी क्लिंटन का एकाउंट हैक करके संवेदनशील 30000 ईमेल्स डिलीट कर सकेगा.'

8. ट्रंप ने चीन की व्यापार नीतियों की भी आलोचना की थी, 'चीन अमरीका का 'रेप' करता रहे, अब हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते. लेकिन अब तक यही होता आया है.'

9. ट्रंप ने बिल क्लिंटन पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'बिल क्लिंटन ओवल ऑफिस में बैठने वाले महिलाओं के अब तक के सबसे बड़े यौन दुराचारी थे. वह एक शिकारी थे.'

10. मेक्सिको को लेकर ट्रंप ने कहा था, 'मैं अमेरिका के दक्षिणी सीमा पर ग्रेट वॉल बनाउंगा. इसके लिए मेक्सिको को भुगतान करना होगा. मुझसे बेहतर कोई दूसरा ग्रेट वॉल नहीं बना सकता.

FBI कर रही हिलेरी के झूठ की जांच: ट्रंप

ट्रम्प के रुख का मुहाजिरों ने किया स्वागत

ग्वाटेमाला अपना दूतावास येरुशेलम ले जाएगा

बड़े युद्ध के लिए तैयार रहे अमेरिका - यूएस जनरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -