जानिए 2015 में लांच हुई ऑडी क्यू 3 कार के बेहतरीन फीचर
जानिए 2015 में लांच हुई ऑडी क्यू 3 कार के बेहतरीन फीचर
Share:

अगर आप बेहतरीन लग्जरी, स्पोर्ट और हैच के शौकीन हैं तो ऑडी क्यूथ 3 आपका सबसे बेहतर जवाब हो सकती है। जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कार क्यू 3 का फेसलिफ्ट संस्कमरण पेश किया था। तो आइये देखते हैं ऑडी क्यू 3 का पूरी जानकारी।

ऑडी क्यू 3 कार की बेहतरीन फीचर- 

- ऑडी क्यू3 अपने पंच लाईन 'स्टार्ट यंग, लिव बिग' को पूरी तरह से सही साबित करती है। इसकी स्पीड, और आकर्षक स्पेूश से युक्त ये कार लग्जरी और परफार्मेंश का सटीक कांबिनेशन है।
- इस कार में भी 3 डी ग्रील, क्रोमप्लेट और ऑप्शीनल एलईडी हेडलाईट ऑडी क्यू 3 को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक देता हैं।
- कार में 1968 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ऑडी क्यू3, 35 टीडीआई क्वा्ट्रो में 7 स्पीड ट्रॉनिक गियर बॉक्सक का प्रयोग किया है वहीं एस एडिशन में कंपनी ने 6-स्पी्ड गियर बॉक्स का प्रयोग किया है।
- कार को अधिकतम 212 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। इसके अलावा ये कार महज 8.2 सेकेंड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सक्षम है।
- ऑडी क्यू3 15.73 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। 
- लंबाई 4388 एमएम, चौड़ाई  2019 एमएम, उंचाई1608 एमएम, वजन 2185 किग्रा हैं। 
- चाइल्ड प्रूफ लॉक, एबीएस, ट्रैक्शमन कन्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैकबिलीटी कन्ट्रोल इसके अलावा इस कार में कंपनी ने फुल साईज एअरबैग का भी प्रयोग किया है।
- ऑडी क्यू 3 के फ्रंट सीट को इलेक्ट्रीकली एडजेस्टेरबल सिस्टम का प्रयोग किया है वहीं पिछे की सीट को आप अपने जरूरत के अनुसार फोल्ड  भी कर सकते हैं।

- कार में खास ड्यूअल क्लोच सिस्टम का प्रयोग किया है, जो कि टाईम और एनर्जी दोनों की जबरजस्त  बचत करता है।

यह तकनीकी है, और निश्चलय ही लोगों को बेहद ही पसंद आयेगी। ऑडी ड्राइव सेलेक्टम के माध्य्म से आप विभिन्न  ड्राइविंग मोड को अपने इच्छानुसार चुन सकते हैं। जिसमें कम्फंर्ट, ऑटो और डायनमिक जैसे बेहतरीन मोड शामिल हैं।

 

क्या आप भी लो-प्रोफाइल टायर का अपनी कार में इस्तेमाल कर रहें, तो पढ़े ये बाते

उद्योग के सपोर्ट के साथ सामने आया महिंद्रा का यह ट्रक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -