2018 तक 2 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार: सैनी

2018 तक 2 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार: सैनी
Share:

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने यह दावा किया है कि, 31 दिसंबर 2018 तक यानी आने वाले करीब एक साल में प्रदेश के 2 लाख से भी अधिक बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे, और इन युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके तहत सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को सरकारी या निजी क्षेत्र दोनों में रोजगार या स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण मुहैया करवाने में सहायता भी प्रदान की जाएगी, साथ ही सैनी ने इसके लिए प्रदेश स्तर पर ‘सक्षम हरियाणा निगरानी कक्ष’ स्थापित करने की बात भी कही है. 
  
आपको बता दे कि, रोजगार मंत्री ने उक्त बाते कल रोजगार अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही. वे इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने इस बैठक के दौरान कहा कि, यह निगरानी कक्ष राज्य सरकार के सहयोग से युवाओं को रोजगार एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाने संबंधित मामलों की मानीटरिंग करेगा. इसके अलावा राज्य के 10 स्थानों पर मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. 

उन्होंने आगे कहा कि, इस वर्ष अप्रैल से अब तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेलों के माध्यम से करीब 7938 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.  सैनी ने साथ ही राज्य के सभी 5.32 लाख बेरोजगार युवाओं का शैक्षणिक एवं अन्य रिकार्ड 15 जनवरी 2018 तक सत्यापित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा गैर सत्यापित बेरोजगार युवाओं से संबंधित रिकार्ड को भी 31 मार्च तक प्रमाणित करने को कहा गया हैं. 

सरकार की किसान विरोधी नीतियों से खफा RLD

पीएम मोदी ने सवाई माधोपुर बस हादसे पर जताया शोक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -