केरल में कोरोना के एक हजार से अधिक नए केस मिले, अब तक 223 संक्रमितों की गई जान
केरल में कोरोना के एक हजार से अधिक नए केस मिले, अब तक 223 संक्रमितों की गई जान
Share:

तिरुवनंतपुरम: रविवार को केरल में कोरोना संक्रमण के 1,908 नए केस सामने आए जबकि 5 संक्रमितों की मृत्यु हो जाने से अब तक 223 लोग संक्रमण से अपनी  जान गंवा चुके है. रविवार के दिन इस वायरस के 1110 रोगी ठीक भी जो गए हैं. हेल्थ मिनिस्टर के के शैलजा ने यह सूचना दी. स्वास्थ्य मिनिस्टर बोला कि कम से कम 1718 लोग कांटेक्ट में आने से कोरोना संक्रमित हो गए जबकि 109 लोगों के संक्रमण के सोर्स का अभी पता नहीं लग पाया है. उन्होंने बोला है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 58,261 हो गया है.

 मिनिस्टर ने विज्ञप्ति में बोला हैं कि तिरुवनंतपुरम में 397, अलप्पुझा में 241, एर्नाकुलम में 200, मलप्पुरम में 186, कन्नूर में 143, कोल्लम में 133, कोझिकोड में 119, त्रिच्चूर में 116, कोट्टायम में 106 , पथनमथिट्टा में 104 नए सनकर्मित सामने आए है. नए केसों में से पचास स्वास्थ्यकर्मी हैं. हेल्थ मिनिस्टर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बोला है कि अब तक 37,649 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं जबकि 20,330 मरीजॉन का इलाज जारी हैं हैं. इसके अनुसार, बीते 24 घंटे में 36,353 सैम्पलों को जांच के लिए भेज दिया गया और अब तक कुल 14,22,558 सैम्पलों की जांच की गई है.

बता दें की देश में कोरोना संक्रमण के कुल केसों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है और मरने वालों की संख्या साढ़े 57 हजार से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 61 हजार 408 केस सामने आ गए हैं और 836 लोगों की मृत्यु हो गई है.  

गौहत्या के खिलाफ पास हुआ सबसे सख्त कानून, 10 साल की सजा का प्रावधान

भोपाल में तेजी से सुधर रहा 'कोरोना' का रिकवरी रेट, रविवार को 181 लोग हुए ठीक

सामीनेनी ने साधा चंद्रबाबू पर निशाना, कहा- 'इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ो...'

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -