बिहार में कोरोना बरपा रहा कोहराम, एक दिन में इतने संक्रमित मरीज मिले
बिहार में कोरोना बरपा रहा कोहराम, एक दिन में इतने संक्रमित मरीज मिले
Share:

बिहार में महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में शुक्रवार को 1820 नए कोरोना पॉजीटिव की पहचान हुई है. जिनमें 23  जुलाईं को 737 और 22 जुलाईं व इसके पूर्व के 1083 नए संक्रमित मरीज सम्मिलित हैं. वहीं, 4 संक्रमितों का उपचार के दौरान गुरुवार को मृत्यु हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3351 और मृतकों की तादाद बढ़कर 212 पहुंच गई है. जबकि राज्य में अबतक 20 हजार 959 संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.

'नायक' नहीं 'महानायक' हैं वो, ये हैं अमिताभ बच्चन की 7 सबसे बेहतरीन फ़िल्में

पटना में 2 दिनों में सबसे ज्यादा 561 नए कोरोना मरीज मिले. वहीं, गया में 150, मुजफ्फरपुर में 99, भागलपुर में 81 और पूर्णिया में 31 नए कोरोना पॉजीटिव सिर्फ दो दिनों में मिले. अरवल में 35, भोजपुर में 34, बक्सर में 12,  औरंगाबाद में 2, बेगूसराय में 78,  दरभंगा में 22, पूर्वी चंपारण में 59, गया में 147, गोपालगंज में 7, जमुई में 41, जहानाबाद में 39, खगड़िया में 31, किशनगंज में 11, लखीसराय में 30, मधेपुरा में 18, मुंगेर में 7, मुजफ्फरपुर में 99, नालंदा में 21, नवादा में 7, पुर्णिया में 31, रोहतास में 101, सहरसा में 2, शेखपुरा में 9, शिवहर में 11, वैशाली में 58, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी में 17, सीवान में 44, में 30 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.

राहुल गांधी के इशारे पर राम मंदिर का 'भूमि पूजन' रोकने की मांग ? सामने आया सच

देश में महामारी के केस निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन में देश में कोरोना के 49 हजार 310 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 740 लोगों की मृत्यु भी हुई है. इसी के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 87 हजार 945 पर पहुंच गई है. देश में कोरोना के कारण अब तक 30,601 लोग जान गंवा चुके हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 40 हजार एक्टिव मामले हैं, जबकि 8.17 लाख लोग ठीक हो चुके है. 

राम मंदिर के 'भूमि पूजन' पर नहीं लगेगी कोई रोक, अदालत ने ख़ारिज की याचिका

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है BJP, इससे जुड़ें हर शख्स को पता होनी चाहिए ये 10 बातें

ना दीया-थाली ना झापड़ से कोरोना भागेगा 'भाभीजी के पापड़ से'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -