भीषण रेल हादसा, 18 लोगों की मौत
भीषण रेल हादसा, 18 लोगों की मौत
Share:

ट्यूनीशिया : अक्सर भारत में रेल दुर्घटनाऐं होने पर लोग काफी शोर मचाने लगते हैं कहा जाता है कि ऐसे हादसे केवल भारत में ही होते हैं। विदेशों में तो रेलवे परिचालन बहुत अच्छे प्रबंधन के साथ होता है। मगर ऐसा नहीं है। विदेशों में भी रेलवे दुर्घटनाऐं होती हैं हाल ही में ट्यूनीशिया में एक दुर्घटना हो गई। दरअसल यह ट्रेन रेलवे क्राॅसिंग पर लाॅरी से टकरा गई हादसे में ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह का समय होने से यात्रियों की संख्या अधिक थी। बताया जा रहा है कि अभी और लोगों के घायल होने की बात सामने आ सकती है। दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसे में लगभग 98 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रेल प्रातः करीब 120 किलोमीटर दूर गफूर से राजधानी की ओर रवाना हुई थी कि रास्ते में यह ट्रेन रेलवे क्रांसिंग पर एक लाॅरी से टकरा गई। रेल के टकराते ही लाॅरी के परखच्चे उड़ गए। जबकि ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद इस रूट का रेलयातायात बाधित रहा। क्रेन और अन्य तकनीक से ट्रेन के डिब्बे पटरी पर चढ़ाए गए। हादसे के कारण बच्चे और महिलाऐं घबरा गए। कुछ देर बाद ट्रेन फिर चल पड़ी और इस रूट का रेलवे यातायात फिर से चलने लगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -