17 करोड़ में हुई कुत्तो की नसबंदी, विधानसभा में उठे सवाल
17 करोड़ में हुई कुत्तो की नसबंदी, विधानसभा में उठे सवाल
Share:

भोपाल: बीते मंगलवार को विधानसभा में भी मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों की नसबंदी के मामले पर बात हुई। इस दौरान बीजेपी (BJP) विधायक यशपाल सिसोदिया ने सरकार से सवाल किया। अपने सवाल में उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सरकार क्या रही है?' उनके इस सवाल पर नगरीय प्रशासन ने जो जवाब दिया वह सभी को हैरान कर गया। उनके जवाब को सुनकर सदन में बैठे सभी सदस्य स्तब्ध रह गए।

जी दरअसल यशपाल सिसोदिया के सवाल का जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन ने कहा, 'सरकार प्रदेश के 5 बड़े शहरों में पिछले पांच साल में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी पर 17 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।' यह सुनकर फिर से सवाल उठाते हुए बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, 'सरकार द्वारा कुत्तों की नसबंदी की जिम्मेदारी एनजीओ को दी गई है। जो सवालों के घेरे में हैं। इनमें दो एनजीओ (NGO) हैदराबाद और दो एनजीओ (NGO) भोपाल के हैं। लेकिन इसके बावजूद भी नसबंदी का अभियान कहीं चलता नजर नहीं आता है। ऐसे में करोड़ों रुपये खर्च होने पर सवाल उठ रहे हैं? इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।'

आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए कहाँ खर्च हुए कितने रुपए-

* इंदौर शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए 1 लाख 6 हजार कुत्तों पर 7 करोड़ 46 लाख रुपए खर्च किये गए हैं।

* भोपाल शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए 1 लाख 4 हजार कुत्तों पर 6 करोड़ 76 लाख खर्च किये गए हैं।

* जबलपुर शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए 31 हजार 385 कुत्तों पर 1 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किये गए हैं।

* उज्जैन में 9000 कुत्तों की नसबंदी के लिए 50 लाख रुपए खर्च किये गए हैं।

* ग्वालियर में 13277 कुत्तों की नसबंदी के लिए 53 लाख रुपए खर्च किये गए हैं।

संसद में पेश बिल के खिलाफ आज जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करेगी AAP

भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा का निधन, फंदे से लटका मिला शव

Reliance Jio ने Android टीवी उपयोगकर्ताओं के लिए जारी की ये खास सुविधा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -