कुपोषण और पानी की कमी से 162 बच्चों की मौत...
कुपोषण और पानी की कमी से 162 बच्चों की मौत...
Share:

कराची। पाकिस्तान में कुपोषण, पानी की कमी और अन्य कई समस्याओं से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के थरपारकर जिले में चिकित्सा सुविधाओं में अभाव देखने को मिला है। यहां पर पहले से ही पीने का पानी उपलब्ध नहीं है लोग तरह - तरह के जतन कर पीने योग्य जल का प्रबंध करने मे लगे हैं।

असाध्य बीमारियों के चलते 4 माह में लगभग 162 बच्चों की मृत्यु हो गई है। इस मामले में यह जानकारी सामने आई है कि बीमारी से मरने वाले बच्चे 5 वर्ष से भी कम उम्र की आयु के हैं। उनका कहना था कि बीते 4 माह में स्वास्थ्य की परेशानियों से कई लोग परेशान हो रहे हैं। कई बच्चों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भेजा जा रहा है।

बीते 4 माह में लगभग 39795 बच्चे अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं। यहां पर प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने और बच्चों को पोषित आहार देने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की तबियत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि थरपारकर में सूखे की स्थिति है।  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -