उज्जैन में बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, अब तक 45 ने गवाई जान
उज्जैन में बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, अब तक 45 ने गवाई जान
Share:

मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं, अब उज्जैन जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए. साथ ही दो और मौतें हुईं. अब संक्रमितों का आंकड़ा 235 पर पहुंच गया है, वहीं मृतकों की संख्या 45 हो गई है. नए केसों में नयापुरा इलाके के जगदीश गली निवासी एक ही परिवार के आठ लोग शामिल हैं. इसके अलावा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के 36 वर्षीय डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

हालांकि बुरहानपुर में आठ नए संक्रमित मरीज मिले है. अब तक 45 लोगों की मौत उज्जैन जिले में डेथ रेट 19 फीसदी से अधिक है. हालांकि पिछले हफ्ते से कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ी है. अब तक 69 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

बता दें की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कुछ अन्य मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद इन्हें भी डिस्चार्ज किया जाएगा. उज्जैन में अब तक अधिकांश मरीजों का इलाज आरडी गार्डी अस्पताल में किया जा रहा है, मगर यहां कई मौतें होने के बाद नए संक्रमित मरीज भर्ती होने से घबरा रहे हैं. वे इंदौर रैफर होने की मांग कर रहे हैं.

भोपाल से कश्मीर के 365 विद्यार्थी घर के लिए होंगे रवाना

सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- मजदुर देश के निर्माता, आपके बंधक नहीं

एमपी के 500 नमूने भेजे गए अहमदाबाद, रैंडम सैंपलिंग की संख्या बढ़ी

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -