रूस में फ्लाइट क्रेश, कई मौतें
रूस में फ्लाइट क्रेश, कई मौतें
Share:

मॉस्को: मध्य रूस में पैराशूटिस्टों को ले जा रहा एक विमान आज यानी रविवार को क्रैश हो गया। मिली जानकारी के तहत आपात मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'हादसे में 16 लोगों के मारे जाने की आशंका है।' इसी के साथ मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जानकारी देते हुए कहा, '23 लोगों को ले जा रहा एल-410 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:23 बजे (0623 जीएमटी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'

इसी के साथ मंत्रालय ने यह भी कहा कि, '7 लोगों को मलबे से बचाया गया है जबकि शेष 16 के जीवित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।' वहीं मंत्रालय द्वारा जारी तस्वीरों में यह दिखाया गया है कि हादसाग्रस्त विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर दो भागों में टूटा हुआ है। इसी के साथ स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि जीवित बचे लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बात करें रूस में कोरोना संक्रमण के बारे में तो यहाँ कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या में इजाफा हुआ है। यहाँ उपप्रधानमंत्री ने बताया, 'देश भर में 33 फीसदी लोगों को कोविड निरोधक टीकों की कम से कम एक खुराक दी गई है।'

आप सभी को यह भी बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को 936 मरीजों की मौत हुई थी और यह अब तक इस देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या थी। वहीं बीते बुधवार को पहली बार देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

काशी विश्वनाथ मंदिर और माँ कूष्मांडा के दर्शन कर जनसभा को संबोधित करने पहुंची प्रियंका गांधी

सीएम चंद्रशेखर राव के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही बीजेपी पार्टी

अचानक गिर गई घर की दीवार, और फिर पसर गया मातम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -