50 मिनट बाद फिर दोहराएगा 150 साल पुराना इतिहास
50 मिनट बाद फिर दोहराएगा 150 साल पुराना इतिहास
Share:

31 जनवरी 2018 यानी आज वर्ष 2018 का पहला चंद्र ग्रहण पृथ्वी के अलग-अलग हिस्सों पर देखा जा रहा हैं. सबसे खास और दिलचस्प बात यह है कि, आज देखा जाने वाल यह चंद्रग्रहण जब अपने पूर्ण आकार में आ जाएगा. तब चाँद खुद में तीन अलग-अलग रंगो को समा लेगा. चंद्रग्रहण भारत सहित पूरे विश्व में अलग-अलग समय पर देखा जायेगा. आज लगने वाला चंद्रग्रहण शाम 5 बजकर 18 मिनट से शुरू हो चुका हैं. जो कि, पूरे 3 घण्टे 34 मिनट तक रहेगा. 

आज चाँद प्रतिदिन की तुलना में 14 फीसदी अधिक बड़ा और 30 फीसदी से अधिक चमकीला नजर आएगा. जो हर देखने वाले की आँखों को चौंधिया देगा. अब से लगभग 50 मिनट बाद जब चाँद पूर्ण कार में आ जाएगा और खुद को तीन रंगो में रंग लेगा तब 150 साल पुराना इतिहास फिर दोहराया जाएगा. इस तरह का चंद्रग्रह आज से 150 वर्ष पूर्व देखा गया था. इस बार चंद्रग्रहण सुपर ब्लू ब्लड मून' 'ब्लडमून', 'ब्लूमून' जैसी तीन खगोलीय घटना के साथ नजर आने वाला हैं. ख़बरों की माने तो चंद्रग्रहण रात 8 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण के दौरान धरती से काफी नजदीक नजर आएगा. 

जब चंद्र पर पूर्ण ग्रहण लग जाएगा तब चाँद रक्तिम (रक्त) की तरह लाल नजर आएगा. जिसे ब्लड मून कहा जाता हैं. जो कि, चंद्रग्रहण के दौरान होने वाली विशेष घटना में से एक हैं. वहीं, चाँद नारंगी और  नीले रंग में भी नजर आएगा.

चंद्रग्रहण आज : जानिए, क्या होता हैं ब्लू-ब्लड? और कैसा दिखेगा आज का चाँद

भारत में किस जगह कितने बजे दिखेगा चंद्र ग्रहण

Super Blue Blood Moon : कुंवारे ना देखे आज का चाँद वर्ना होगा बुरा..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -