एशियन गेम्स 2018: वो चेहरे जो भारत के लिए बने सुनहरे
एशियन गेम्स 2018: वो चेहरे जो भारत के लिए बने सुनहरे
Share:

नई दिल्ली : 18वें एशियाई खेल में इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में भारत का सफर काफी शनदार रहा. भारत ने 14 दिन तक चले इस इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और नया इतिहास लिखा. इस बार का एशियम गेम्स भारत के लिए इन मायनो में खास है क्योंकि एशियन गेम्स 2010 और 2014 के मुकाबले ज्यादा गोल्ड मेडल आए हैंइस दौरान भारत के खाते में कुल 69 मेडल आए हैं, जिनमें 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

-बजरंग पूनिया ने जकार्ता एशियाई खेलों में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.

-विनेश ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की पहलवान यूकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराकर गोल्ड जीता.

- नीरज चोपड़ा ने खेल के 9वें दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 88.06 मीटर के नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.

-पुरुष 1500 मीटर दौड़ में जिनसन जॉनसन ने भारत को 12वें दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया.

-अरपिंदर सिंह ने ट्रिपल जंप में भारत को 11वें दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने इस स्पर्धा में 16.77 मीटर का जंप लगाकर गोल्ड मेडल जीता था.

-स्वपना बर्मन ने महिला हैप्थाल्टन में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 6026 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इस मुकाबले में चीन की वांग सिल्वर मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रही.

-भारत को सातवें दिन पहला गोल्ड मेडल तेंजिदर पाल सिंह तूर ने दिलाया. पंजाब के इस एथलीट ने देश को दिन का पहला सोना दिलाया.

-अमित पंघाल ने एशियन गेम्स 2018 में इतिहास रच दिया. 22 साल की उम्र में इसने 18वें एशियाड में बॉक्सिंग का एकमात्र गोल्ड अपने नाम किया.

-18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन पंजाब के धावक मनजीत सिंह ने 800 मीटर रेस में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. 

-रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की भारतीय टेनिस जोड़ी ने पुरुष डबल्स का फाइनल अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल जीता.

-16 साल के सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गजब की परिपक्वता दिखाई और गोल्ड मैडल हासिल किया.

-राही सरनोबत ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनी.

-भारत के प्रणब बर्धन और शिवनाथ सरकार ने ब्रिज में पुरुषों की युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

-महिला 4x400 मीटर रिले में भारत ने जीता गोल्ड मेडल. इस स्पर्धा में हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेल्लुआ कोरोथ की टीम ने 3:28.72 का समय लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

-18वें एशियाई खेलों में भारत ने रोइंग में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. स्वर्ण सिंह, भोनाकल दत्तू, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह की टीम ने रोइंग में मेंस की क्वाड्रपल स्कल्स टीम इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

खबरे और भी....

भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम, फ्रांस में खेलेगी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट

INDIA VS ENGLAND : दूसरी पारी में इंग्लैंड ने गवाए 3 विकेट, भारत की मुट्ठी में मैच

एशिया कप के लिए टीम का एलान, नहीं दी गई विराट को कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज़ ने की संन्‍यास की घोषणा

India vs England : पुजारा का नाबाद शतक, भारत को मिली केवल 27 रन की बढ़त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -