गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) की 15 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा यूपी के झिलाही रेलवे स्टेशन और गोसाई दिहवा के बीच हुआ है।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के मुताबिक, बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम कार्यालय (CMO) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, "गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।''
CMO ने कहा कि, ''मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भेजी गई पोस्ट में लिखा है।"
'दोबारा परीक्षा तभी ली जा सकती है जब..', NEET पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान