15 august 2019: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर इन मैसेजेस से दें Independence Day की बधाई
15 august 2019: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर इन मैसेजेस से दें Independence Day की बधाई
Share:

1- “आज़ादी एक उग्र खुराक है और यदि आप इसे अपनी युवावस्था में लेते हो, यह आपके दिमाग पर उसी तरह का प्रभाव डालेंगा जैसा की युवावस्था में शराब करती है। यह कोई मायने नही रखता की इसका स्वाद हमेशा आकर्षक हो। यह एक व्यसन है और एक खुराक लेने के बाद भी आपकी और लेने की इच्छा होंगी।”

2- जिसका ताज हिमालय है

जहाँ बहती गंगा है,

जहाँ अनेकता में एकता है

‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,

जहाँ मजहब भाईचारा है

वो भारत वतन हमारा है

3- मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

4- मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ

वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ

क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का

मुसलमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ

5- ना हिन्दू बन कर देखो

ना मुस्लिम बन कर देखो

बेटों की इस लड़ाई में

दुःख भरी भारत माँ को देखो

6- ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

7- गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,

मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,

शांति प्रेम की देता.. शिक्षा,

मेरा भारत सदा सर्वदा

8- मैं भारत बरस का हरदम… अमित सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

9- ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं

अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं

10- विकसित होता राष्ट्र हमारा

रंग लाती हर कुर्बानी है

फक्र से अपना परिचय देते

हम सारे हिंदुस्तानी हैं

11- विकसित होता राष्ट्र हमारा

रंग लाती हर कुर्बानी है

फक्र से अपना परिचय देते

हम सारे हिंदुस्तानी हैं

12- चड़ गये जो हंसकर सूली

खाई जिन्होने सीने पर गोली

हम उनको प्रणाम करते हैं

जो मिट गये देश पर

हम सब उनको सलाम करते हैं

स्वतंत्रता दिवस की बधाई

13- धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,

ऐसा देश है मेरा।

14- आजाद भारत के लाल है हम,

आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।

15- दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,

आजाद है आजाद ही रहेंगे।

16- तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,

प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।

17- नजारे नजर से ये कहने लगे,

नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,

तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,

वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

18- तिरंगा लहरायेंगें,

भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,

वादा करो इस देश को,

दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।

19- इश्क तो करता है हर कोई,

महबूब पर मरता है हर कोई,

कभी वतन को महबूब बना कर देखो,

तुझ पर मरेगा हर कोई।

20- स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -