महाराष्ट्र में 14 छात्रों की समुद्र में डूबने से हुई मौत
महाराष्ट्र में 14 छात्रों की समुद्र में डूबने से हुई मौत
Share:

रायगढ़: रायगढ़ में 14 छात्रों के डूबने से मौत के समाचार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी छात्र जो की पुणे के आबिदा इनामदार कॉलेज के थे व पुणे से रायगढ़ घूमने के लिए आए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में अपने आधिकारिक बयान में बताया की पुणे के आबिदा इनामदार कॉलेज के 130 स्टूडेंट्स रायगढ़ के मुरुड जंजीरा बीच पर पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे. जिसमे से 14 छात्रों कि सोमवार को अरब सागर के मुरुड जजीरा बीच पर डूबने से मौत हो गई.

इस घटनाक्रम के बाद  इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम ने डूबने से मौत इन सभी 14 छात्रों के शवों को बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने बताया है कि अभी इसमें पता चला है कि इस दौरान कुछ और भी छात्र थे जो कि अभी फ़िलहाल लापता बताए जा रहे हैं।

इन स्टूडेंट कि खोज के लिए नेवी के भी हेलिकॉप्टर सघनता से खोजबीन में लगे हुए है. इस दौरान घटनास्थल पर 10 एम्बुलेंस भी पहुंची हैं। इस ग्रुप में 70 लड़के और 60 लड़कियां शामिल थे. इस ग्रुप के तकरीबन 20 छात्र जब समुद्र किनारे तैर रहे थे तो एकदम से अचानक ही समुद्र में आई तेज लहरो की चपेट में आ गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को अन्य दोस्तों ने दी. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -