सड़क हादसे में टिप्पर और ऑटो क्षतिग्रस्त, 14 की मौत
सड़क हादसे में टिप्पर और ऑटो क्षतिग्रस्त, 14 की मौत
Share:

आदिलाबाद/नागपुर: आदिलाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में प्रभावित लोग महाराष्ट्र के नांदेड़ क्षेत्र के बोकर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दरअसल ये लोग निजामाबाद क्षेत्र के नवीपेट गांव में ईंट - भट्टे पर काम करते थे। दरअसल ये लोग एक ऑटो में सवार होकर हडली पोचमा माता मंदिर के लिए दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान ढंगांव के समीप यह वाहन सामने से आ रहे टिप्पर से टकरा गया।

इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई। जब लोगों ने दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज सुनी तो वे उस ओर दौड़े। ऐसे में लोगों घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचा। मृतकों के शवों को भी निकाला गया। घायलों को भैंसा में चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

हालात इतने खराब थे कि लोगों को जेसीबी और अन्य उपकरणों की सहायता से वाहन में से निकाला गया। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना की टीआरएस सरकार के मंत्रियों ने हरीश राव, इंद्रकरण रेड्उी ने मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। इस दौरान मृतकों के परिजन क लिए 25 हजार रूपए और 25 हजार रूपए सहायता के तौर पर देने की घाषणा की गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -