उतर प्रदेश में फंसे छात्र-छात्रा भेजे गए मध्य प्रदेश
उतर प्रदेश में फंसे छात्र-छात्रा भेजे गए मध्य प्रदेश
Share:

उतर प्रदेश में आकर पढ़ाई करने वाले दूसरे राज्य के छात्र-छात्राओं को भी उनके गृह जनपद भेजे जाने की कवायद शुरू हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश के 137 विद्यार्थियों को उनके घर भेजा गया. रवानगी शाम को एंग्लो बंगाली इंटर कालेज परिसर से हुई. प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में बाहर से आकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को उनके घर भेजने का निर्णय ले लिया है. इसी कड़ी में पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 16 हजार विद्यार्थियों को गृह जनपद भेजा गया है. इसके बाद शुक्रवार को मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को भेजा गया. घर जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को कंट्रोल रूम में फोन करके नाम, पता आदि डिटेल नोट कराने के लिए कहा गया था. फिर सभी को एंग्लो बंगाली में एकत्रित किया गया. वहां से उन्हें मध्य प्रदेश भेजा गया.

साथ ही यहां फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिकों को भी उनके गृह जनपद भेजा गया. यहां 30 जिलाें का केंद्र बनाया गया था. इन जिलाें के 600 से अधिक मजदूर बृहस्पतिवार को ही यहां आ गए थे. इन्हें मध्य प्रदेश भेजने की प्रक्रिया रात में ही शुरू हो गई थी. जो रह गए थे उन्हें शुक्रवार सुबह भेजा गया. इसी तरह मध्य प्रदेश में फंसे श्रमिक भी यहां लाए गए. सीएवी इंटर कालेज परिसर को प्रदेश के 32 जिलों का केंद्र बनाया गया था. इन जिलों के 1450 श्रमिकों को मध्य प्रदेश परिवहन की बसों से यहां लाया गया. बृहस्पतिवार रात में ही उन्हें अपने-अपने गृह जनपद भेजने का क्रम भी शुरू हो गया था. शेष को शुक्रवार की सुबह भेजा गया.

बता दें की सरकार की घोषणा के बाद घर वापसी के लिए दबाव बढ़ गया है. गौर करने वाली बात तो यह है कि यहां कोरोना के जो भी पॉजिटिव मामले समाने आए हैं उनमें ज्यादातर महाराष्ट्र से संबंध है और घर वापसी के लिए सबसे अधिक फोन भी वहीं से आ रहे हैं. कंट्रोल रूम में लगातार फोन आ रहे हैं कि उन्हें अपने गृह जनपद बुलाए जाने की क्या व्यवस्था है. इनमें ज्यादातर फोन महाराष्ट्र, चंडीगढ़, गुजरात में फंसे लोेग आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.

लॉकडाउन के पहले ही घर लौट गई थी महिला नर्स, अब पॉजिटिव आई कोरोना रिपोर्ट

कोरोना से हुई मौतों का होगा ऑडिट, मौत का मूल कारण पता लगाएगा भोपाल प्रशासन

यूपी में मौसम ने ली करवट, कई स्थानों पर हुई बारिश, गिरे ओले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -