सानिया और नादिया के नाम पर आई 12वीं वरीयता
सानिया और नादिया के नाम पर आई 12वीं वरीयता
Share:

इंडियन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने अभियान की शुरुआत स्लोवेनिया की काजा जुवान और तमारा जिदानसेक की जोड़ी के विरुद्ध करने वाली। सानिया-नादिया को 12वीं वरीयता दी जा चुकी है। सानिया-नादिया ने वर्ष के शुरुआती ग्रैंड स्लैम में आने से पूर्व एडिलेड डब्ल्यूटीए की 2 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है, जहां पहले में वे सेमीफाइनल तक पहुंचीं और दूसरे में पहले दौर में ही बाहर हो चुकी है। पुरुष युगल में 41 वर्षीय रोहन बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडार्ड रोजर-वेसलिन इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रूंगकट और फिलीपींस के ट्रीट ह्यूई की जोड़ी के विरुद्ध पहला मैच खेलने वाले है। मिश्रित युगल का ड्रॉ अभी तक नहीं बन पाया है। जिसमे हालांकि बोपन्ना और सानिया के एक साथ प्रवेश करने की बहुत कम अनुमान है। उनकी संयुक्त रैंकिंग एक टीम के रूप में इस प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिए पर्याप्त नहीं होने वाली है।

इससे पहले सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टू टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में अपने-अपने जोड़ीदाराें के साथ हार का सामना करके बाहर हो चुके है। एडिलेड वन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा व मार्केटा के हाथों 61 मिनट में 3-6, 3-6 से मात मिल चुकी है। बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुअर्ड रोजर वेसेलिन को 1 घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले मेें अमेरिका के स्टीव जानसन व अस्टिन क्रजिसेक से 4-6, 6-3, 3-10 से हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना ने बीते सप्ताह हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ मिलकर एडिलेड वन की युगल ट्रॉफी भी जीत ली है। बोपन्ना और सानिया अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में चुनौती पेश करने वाले है।

इससे पहले ख़बरें आई थी कि- भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने वर्ष की शुरुआत शानदार अंदाज में कर चुकी है। उन्होंने एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले राउंड में धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। सानिया ने महिला युगल के प्री-क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर दूसरी वरीयता प्राप्त गैबरिएला डबरोस्की और जियुलियाना ओलमोस की जोड़ी को मात दी है। दूसरी ओर, पुरुषों में रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने जीत के साथ शुरुआत की। सानिय और नादिया की जोड़ी मैच के पहले सेट में 1-6 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके उपरांत दोनों ने शानदार वापसी की। सानिया-नादिया ने दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में मैक्सिको की ओलमोस और कनाडा की डबरोस्की ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, सानिया और नादिया की जोड़ी कड़े संघर्ष  के उपरांत तीसरे सेट को 10-8 से अपने नाम करने में सफल हुईं।

राफेल नडाल के पास है 21 वां ग्रैंड स्लैम जीतने का खास अवसर

लेवांडोव्स्की ने दागा अपने नाम किए 300 गोल

कभी WWE स्टार थी ये लेडी, फिर इस केस में हुई जेल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -