12 बार किया कॉल फिर भी नही आयी एंबुलेंस, सड़क पर हुआ प्रसव
12 बार किया कॉल फिर भी नही आयी एंबुलेंस, सड़क पर हुआ प्रसव
Share:

भोपाल। भोपाल के बैरसिया रोड स्थित न्यू चौकसे नगर की महिला लक्ष्मी को समय पर एम्बुलेंस न मिलने से उसका प्रसव सड़क पर ही हो गया। उसके पति धर्मेन्द्र लोधी ने करीब 12 बार एम्बुलेंस को फोन किया। हर बार उसे बताया गया कि एम्बुलेंस पहुंच रही है। इस परिवार के पास स्वयं का कोई वाहन भी नहीं था।

और समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण राजधानी के चौकसे नगर में महिला का सड़क पर प्रसव करना पड़ा  इस लापरवाही को मानव अधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है। इतना ही नही लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल से एक हफ्ते में जवाब भी मांगा है।

वही आयोग का कहना है कि 108 एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम अधिकतम 20 मिनट का होता है। जननी एक्सप्रेस का काम भी 108 एम्बुलेंस ही करती है। ऐसी स्थिति में प्रसूता को घर से अस्पताल नहीं पहुंचाया गया। यह चिंता के साथ ही घोर लापरवाही का विषय भी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -