मेथेनॉल वाली शराब पीने से 12 लोगों की मौत
मेथेनॉल वाली शराब पीने से 12 लोगों की मौत
Share:

सांतो दोमिंगो. विषैली शराब पीकर देश-विदेश में कई लोग अपनी जान गंवा देते है. ताज़ा मामला डोमिनिक गणराज्य का है, जहां मेथेनॉल वाली शराब पीने से 12 लोग मौत के आगोश में समा गए, वहीं 24 लोगों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह शराब घर में ही बनाई गई है.

डोमिनिक गणराज्य में शराब पीने से हुई मौत के मामले में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि “मेथेनॉल मिली हुई घर में बनी शराब पीने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.” अधिकारियों ने आगे बताया कि, “पहली मौत गत सप्ताह हुई. अन्य लोग इस व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान वही शराब पीकर बीमार हुए.

यहाँ के स्वास्थ्य मंत्री अल्टग्रासिया गुजमैन ने घटना पर शोक जताया और कहा कि “अधिकारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि शराब कहां बनी थी. फिलहाल इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.” अधिकारियों का कहना है कि “देश में इन सभी लोगों की मौत हैती की सीमा से सटे इलाकों में हुई है. हैती में भी कई लोगों की मौत हुई है, हालांकि उनकी संख्या फिलहा ज्ञात नहीं है."

प्यार में नाकाम आशिक ने छात्रा पर की फायरिंग

इस्लाम की निंदा का पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

‘भारतीय शैली के शौचालय अपनाएं’ - सैयदना साहब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -