चंडीगढ़. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पड़ के शपथ लेने के घंटे भर बाद ही सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया. सरकार ने मुख्य सचिव पद से सर्वेश कौशल को बाहर कर उनके स्थान पर करण अवतार सिंह को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. डीजीपी के बदले जाने की तैयारी भी चल रही है. प्रथम चरण पर प्रशासनिक स्तर पर सुधार के लिए सरकार ने मुख्य सचिव सहित 12 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियो के तबादले भी कर दिए गए.
यह भी बता दे कि करण अवतार सिंह को मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव पर्सनल, आम राज्य प्रबंध एवं विजिलेंस और इंवेस्टमेंट प्रमोशन का कार्यभार भी संभालना पड़ेगा. इस हेतु उन्होंने मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. पूर्व मुख्य सचिव कौशल को विशेष मुख्य सचिव एवं महानिदेशक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनस्ट्रेशन का कार्यभार सौंपा गया है.
एसके संधू को अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास, अनुराग अग्रवाल को वित्तायुक्त कर, अकालियों की करीबी रही राजी पी श्रीवास्तवा को निदेशक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, तेजवीर सिंह को विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री पंजाब व अतिरिक्त कार्यभार सचिव सूचना व लोक संपर्क विभाग और सचिव शहरी उड्डयन, विवेक प्रताप सिंह को कर व आबकारी आयुक्त तथा तेज तर्रार आइएएस माने जाने वाले कृष्ण कुमार को सचिव वित्त विभाग और अतिरिक्त कार्यभार के रूप में प्रर्सनल सेक्रेट्री का पद दिया है.
ये भी पढ़े
अमरिंदर सिंह बने पंजाब के मुख्यमंत्री, सिद्धू को नहीं मिला उपमुख्यमंत्री पद
कैप्टन अमरिंदर आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, सिद्धू पर सस्पेंस कायम
AAP के HS फुल्का बने पंजाब में विपक्ष के नेता