पुलवामा में फटा ग्रेनेड - 12 जवान घायल
पुलवामा में फटा ग्रेनेड - 12 जवान घायल
Share:

श्रीनगर/जम्मू: कश्मीर के पुलवामा में सेना के एक प्रशिक्षण शिविर में बम धमाका होने से करीब 12 जवान घायल हो गए। दरअसल प्रशिक्षण के दौरान हैंडग्रेनेड फट गया। जिससे तेज धमाका हुआ, धमाके में एक दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए। दूसरी ओर घायलों को हेलीकाॅप्टर की सहायता से श्रीनगर के आर्मी चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है। हालांकि चिकित्सकों ने 6 जवानों की हालत गंभीर होने की जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर के पुलवामा में हुए इस धमााके से सेना को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि सैन्य प्रशिक्षण के दौरान कम मौके ही ऐसे आते हैं जब इस तरह के धमाके होते हैं। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। दूसरी ओर चिकित्सकों का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान यह बात सामने आई है कि घायलों को हेलीकाॅप्टर की सहायता से श्रीनगर ले जाया गया और उन्हें चिकित्सालय में उपचार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जम्मू - कश्मीर में लगातार सीमा पार से गोलीबारी की जा रही है। जिसमें सेना के जवान भी शहीद हो रहे हैं ऐसे में प्रशिक्षण के दौरान ग्रेनेड फटने से हुए इस हादसे ने परिस्थितयों को गंभीर बना दिया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -