हरियाणा में आतंक मचा रहा कोरोना, 11 मरीजों ने गवाई जान
हरियाणा में आतंक मचा रहा कोरोना, 11 मरीजों ने गवाई जान
Share:

हरियाणा में ग्यारह और रोगियों की मृत्यु कोरोना से हुई है. जबकि 798 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमित रोगियों की तादाद 43227 हो गई है. जबकि मरने वालों की तादाद 500 तक पहुंच गई है. 5762 संदिग्ध रोगियों की सैंपल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. तो वहीं 135 रोगियों की हालत नाजुक बनी हुई है. 61570 रोगियों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है. 

यहां पढ़े 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की सच्ची और अनोखी कहानी

बता दे कि संक्रमण से रिकवरी रेट 83.47 फीसद हो गया है. वहीं संक्रमण की दर 5.64 फीसद है. संक्रमण से फरीदाबाद में 2, पानीपत में 3, गुरुग्राम, सोनीपत, अंबाला, पंचकूला और कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज की मृत्यु हो गई है. फरीदाबाद में 121, गुरुग्राम में 69,  सोनीपत में 56, रेवाड़ी में 73, अंबाला में 69, रोहतक में 42, पानीपत में 107, करनाल में 38,  हिसार में 12, पलवल में 47, पंचकूला में 26, झज्जर में 11, भिवानी में 5, कुरुक्षेत्र में 40, नूंह में 5, यमुनानगर में 26, कैथल में 21, जींद में 16 व चरखी दादरी में 14 नए रोगी मिले है.

धारावी से मिली गुड न्यूज, 10 दिन में कोरोना से एक भी मौत नहीं

इसके अलावा अब तक फरीदाबाद में 10404, सोनीपत में 3296, रेवाड़ी में 2301, अंबाला में 2260, रोहतक में 1925, पानीपत में 1796, गुरुग्राम में 9854,  करनाल में 1372, हिसार में 1180, पलवल में 1168, पंचकूला में 1024, महेंद्रगढ़ में 954, झज्जर में 920, भिवानी में 872, कुरुक्षेत्र में 769, नूहं में 601, सिरसा में 575, यमुनानगर में 529, फतेहाबाद में 484, कैथल में 379, जींद में 364 व चरखी दादरी में 200 नए संक्रमित रोगी मिले है.

स्वतंत्रता दिवस : राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में क्या अंतर है ?

लखनऊ में कोरोना ने तोडा रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आये 831 नए संक्रमित मरीज

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला का नाम आने से हैरान हुए ट्रम्प

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -