'महानायक की महागाथा', अमिताभ बच्चन से जुड़ीं 11 ख़ास बातें...
'महानायक की महागाथा', अमिताभ बच्चन से जुड़ीं 11 ख़ास बातें...
Share:

हिंदी सिनेमा में अगर किसी को सबसे बड़े नायक का दर्जा प्राप्त है तो वह नाम है अमिताभ बच्चन का. अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है और यह उनके रूतबे को साफ़ तौर से जाहिर करता है. न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में अमिताभ बच्चन को पहचाना जाता है. पूरी दुनिया उनके स्टारडम और उनके काम की कायल है. आइए ऐसे में जानते हैं महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ीं कुछ ख़ास बातें...

अमिताभ बच्चन से जुड़ीं ख़ास बातें...

- अमिताभ ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1969 में की थी. उनकी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी. 

- अमिताभ की पहली फिल्म चाहे सात हिन्दुस्तानी रही हो, हालांकि इससे पहले वे वॉइस ओवर का काम किया करते थे. अमिताभ ने 1969 में आई मृणाल सेन की भुवन शोम फिल्म में वॉइस ओवर किया था. इसके बदले में उन्हें 300 रु मिले थे.

- 30 से अधिक बार अमिताभ फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किए गए, वहीं 7 बार उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया.

- अमिताभ बच्चन मौत को भी मात दे चुके हैं. साल 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता पुनीत इस्सर के हाथों वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका बचना मुश्किल था. हालांकि देश-दुनिया की दुआओं ने उन्हें पुनः जीवित कर दिया.

- पर्दे पर दमदार पारी खेलने वाले अमिताभ बच्चन ने राजनीति में भी हाथ आजमाया, लेकिन उन्हें राजनीति रास नहीं आई. साल था 1984 और राजीव गांधी के कहने पर अमिताभ ने इलाहाबाद से सांसद का चुनाव लड़ा और वे जीतकर सांसद बन गए. लेकिन 3 साल के बाद महानायक ने सांसद के पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति से नाता तोड़ लिया.

- अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन की इमेज उनकी फिल्म 'दीवार' ने दिलाई. इस फिल्म ने उनकी पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

- अमिताभ बच्चन की सबसे दमदार और प्रसिद्ध फिल्म का ख़िताब शोले को प्राप्त है. न केवल यह अमिताभ बल्कि हिंदी सिनेमा की भी सबसे पसंदीदा और ख़्यात फिल्म है. 

- अमिताभ बच्चन की माँ उन्हें मुन्ना कहती थी. जबकि समय के साथ-साथ वे घर में अमित के नाम से पुकारे जाने लगे. 

- अमिताभ बच्चन का असली नाम इंक़लाब था. 

- 'सदी के महानायक' के साथ ही अमिताभ को 'बिग बी' और 'शहंशाह' जैसे नामों से भी जाना जाता है. 

- अमिताभ की एक दमदार फिल्म है खुदा गवाह. यह फिल्म 1992 में आई थी. भारत समेत इस फिल्म को नेपाल, भूटान और अफगानिस्तान में शूट किया गया है. जब फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में हो रही थी उस समय वहां के राष्ट्रपति द्वारा अफगानिस्तान का आधा सुरक्षा तंत्र महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा कर रहा था. 

 

कोरोना से जंग जीतकर पहली बार बाहर निकले अमिताभ, किया यह अनोखा काम

अमिताभ बच्चन के केबीसी की शूटिंग आरम्भ करने का रास्ता हुआ साफ, जाने मामला

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक यूजर्स के सवाल पर दिया सटीक जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -