इंदौर में बढ़ा कोरोना का संकट, 84 मरीज मिले पॉजिटिव
इंदौर में बढ़ा कोरोना का संकट, 84 मरीज मिले पॉजिटिव
Share:

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधनी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. वहीं अब, शहर में कोरोना मरीजों की संख्या हजार पार हो गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट इंदौर में गुरुवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 84 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1029 हो चुकी है. गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. अब तक इंदौर में 55 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बता दें की इससे पहले बुधवार को जांच में यहां 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके पहले मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 927 कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की जानकारी दी थी इनमें से 4 मरीजों के सैंपल रिपीट होने के वजह से बुधवार को इसमें संशोधन किया गया. पॉजिटिव मिले मरीजों में एमवाय अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉक्टर के परिवार के भी कुछ सदस्य हैं. यह डॉक्टर पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही टाटपट्टी बाखल और चंदन नगर से भी मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक मरीज की मौत की पुष्टि की है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 53 हो चुका है.

जानकारी के लिए बता दें की 24 घंटे में लगभग 316 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 26 पॉजिटिव मिले हैं. 290 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार पुलिस विभाग के जो 32 नमूने लिए गए थे वे सभी निगेटिव आए हैं. जो पॉजिटिव 26 मरीज मिले हैं वे सभी येलो अस्पताल में पहले से ही भर्ती हैं. इन्हें अब रेड कैटेगरी के अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा. इनमें से दो मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

6 साल की बच्ची को बांधकर किया रेप, दिल नहीं भरा तो फोड़ दी आँखे

यूपी के 10 जिले हुआ कोरोना मुक्त, कई दिनों से नहीं मिला एक भी केस

जमातियों ने पुलिसकर्मीयों में फैलाया कोरोना, दिल दहला देगी वहां से फैली वायरस की चेन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -