गणेश देवस्थानम् में 1008 अथर्वशीर्ष पाठ व सम्मान समारोह आज

गणेश देवस्थानम् में 1008 अथर्वशीर्ष पाठ व सम्मान समारोह आज
Share:

नरसिंहपुर: ( संदीप राजपूत की रिपोर्ट)-  श्री गणेश देवस्थानम् में हर वर्ष की भांति 30 जून गुरुवार को अथर्वशीर्षपाठ और विभिन्न वर्ग के लोगों को सम्मानति किया जाएगा। सिद्धपीठ के संस्थापक पं. कृष्णकुमार पुरोहित की स्मृति में होने वाले इस अनूठे कार्यक्रम में क्षेत्र के सनातन धर्मानुरागी एकत्रित रहेंगे। आयोजन के सूत्रधार सुशान्त पुरोहित ने बताया कि सुबह 6 बजे से प्रथम श्रंखला में प्रथम पूज्य का अभिषेक होगा इसके बाद अपरान्ह 12 बजे तक 1008 मोदक से अथर्वशीर्षपाठ के साथ सहस्त्रार्चन, समापन महाआरती के साथ होगा। कार्यक्रम में नगरवासियों से उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील श्री नरसिंह प्रभात फेरी  संजय जैन, शैलेष पुरोहित, नवीन पांडे, अजय साहू, चेतन सरवैया, बुद्विप्रकाश विश्वकर्मा, पप्पू पटेल, रोहित नायडू, अन्नीलाल प्रजापति, डल्लू पटेल, सुरेश पटैल आदि ने की है।

इनका होगा सम्मान: कार्यक्रम में श्री बाल गणेश मंडल तिलक वार्ड, गणनायक धर्मानुरागी सम्मान पं चन्द्रप्रकाश तिवारी रामकृपा दरबार भुगवारा को 17 करोड राम नाम लिखने की श्रंखला चलाने, इंजी चन्द्रप्रकाश मिश्रा को विभिन्न मंदिरों के निर्माण सहित गणेश मंदिर का भी नक्शा तैयार करने तथा कैलाश मानसरोवर यात्री डॉ. वीरेन्द्र वर्मा करपगांव और रमाशंकर भार्गव करेली के अलावा गणनायक पत्रकारिता सम्मान नीलेश जाट प्रिंट मीडिया व अभिषेक श्रीवास्तव इलेक्टानिक मीडिया दिया जाना है।

1008 स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आएंगे: श्री गणेश देवस्थानम् के कार्यक्रम में द्विपीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य 1008 स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी भी आ रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामीजी परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर से 3 बजे रवाना होकर दोपहर नगर में पधार जाएंगे और ठीक 4 बजे मंदिर पहुंचेगे। जहां प्रथम पूज्य गणनायक की पूजा उपरान्त उपस्थितजनों द्वारा पादुका पूजन होगा। स्वामीश्री संबंधित समितियों आदि को सम्मानित करेंगे और आशीष वचन देंगे।

राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, जुलाई से मुफ्त में मिलेगी ये चीजें

मोहम्मद जुबैर के लैपटॉप में छिपा है बड़ा राज़, पुलिस को देने से कर रहा इंकार

अब इस राज्य में घट सकती है उदयपुर जैसी घटना! नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर मिली धमकी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -