पीएम मोदी को 100 पूर्व नौकरशाहों का खुला खत, PM केयर्स फंड की पारदर्शिता पर उठाए सवाल
पीएम मोदी को 100 पूर्व नौकरशाहों का खुला खत, PM केयर्स फंड की पारदर्शिता पर उठाए सवाल
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी को 100 पूर्व सिविल सेवा अधिकारियों की तरफ से एक खुला पत्र लिखा गया है. शनिवार को इन पूर्व सिविल सेवा अधिकारियों के समूह ने अपने खुले पत्र में पीएम केयर्स फंड की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि, ''पब्लिक अकाउंटेबिलिटी के स्तर को बनाए रखने के लिए पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है. किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए फंड में योगदान करने वालों और उससे खर्च होने वाले आंकड़ों को सभी के लिए मुहैया कराना चाहिए.''

पूर्व सिविल सेवा अधिकारियों के ग्रुप ने अपने पत्र में लिखा कि, ''हम सभी कोरोना महामारी से प्रभावित हुए लोगों को राहत देने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड और उससे संबंधित बहसों पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं. जिस मकसद के लिए ये फंड बनाया गया था और जिस प्रकार से उसको चलाया गया है ये दोनों चीजें कई सवालों का जवाब दिए बिना छोड़ देती हैं.'' पत्र में आगे लिखा है कि 'पीएम से जुड़ी सभी चीजों में पारदर्शिता बरतकर, प्रधानमंत्री पद की साख और उसका सम्मान बनाए रखना आवश्यक है'

बता दें कि, भारत में कोरोना महामारी के दस्तक दिए जाने के बाद केंद्र ने मार्च, 2020 में 'प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशंस (पीएम-केयर्स) फंड' शुरु किया था. जिसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने में नागरिकों की सहायता लेना और पीड़ितों प्रभावितों को राहत पहुंचाना है.

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली ने चेताया, कहा- घरेलू राजनीति में बाहरी दखल मंजूर नहीं

घटे या बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम ? यहाँ जानें आज के भाव

चीन बनाएगा गिलगित बाल्टिस्तान में 800 किमी लंबी नई सड़क, भारत ने की निंदा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -