ये है वो दस कारण जिसकी वजह से कारों में लगती है आग
ये है वो दस कारण जिसकी वजह से कारों में लगती है आग
Share:

ऑटोमोबाइल में आग लगने के कई कारण कभी तो हमारी लापरवाही के कारण और कभी अनजाने में होती है. लेकिन जब हमें इस बात का अहसास होता है तब तक काफी देर हो जाती है। कार में बहुत सारे इलेक्ट्रिकल्स और तरल पदार्थ होते हैं जो कार बनाने के उपयोग में लाये जाने वाले घटक है ये भी आग लगने का कारण बन सकते हैं।

1 डिज़ाइन के दोष की वजह से भी आग लगती है। हालाकि यह थोड़ा अजीब है परन्तु वाहन में आग लगने का यह भी एक कारण हो सकता है। कार निर्माता स्वयं ही कभी कभी इसमें कुछ गलत करते हैं। कंपनी को जानकारी मिलने पर उस वाहन को रिकॉल कर लिया जाता है।

2. नियमित अंतराल पर वाहनों की जांच और सर्विसिंग करवाना आवश्यक होता है। ऐसा ना होना भी आग लगने का एक कारण हो सकता हैं।
3. जब कार का एक्सीडेंट होता है तो इसके कारण फ्यूल टैंक या कार का अन्य कोई हिस्सा पंक्चर हो सकता है जिसके कारण तुरंत आग लग सकती है। फ्यूल का लीक होना या वायर का शॉर्ट होना आग लगने का प्रमुख कारण है।

4. ऐसा हो सकता है कि कोई वायर खुली रह जाए जिससे स्पार्क निकले और आग लग जाती है।
5. गाड़ी का एग्ज़ास्ट सिस्टम और कैटलिटिक कन्वर्टर बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न करते हैं। इसके कारण प्लास्टिक से बने हुए पार्ट्स जैसे बम्पर्स या साइड स्कर्ट्स पिघल सकते हैं जिसके आग लग सकती है।
6. इंजन का आवश्यकता से अधिक गर्म होना भी आग लगने की एक वजह हैं। 
7. तरल पदार्थ लीक होना, इंजन के गर्म भागों और कार के प्लास्टिक से बने भागों पर गिर सकते हैं जिसके कारण आग लग सकती है।
8. इलेक्ट्रिकल्स से सबसे ज्यादा आग लगने की वजह होती हैं। 
9. ईंधन बहुत बहुत अधिक ज्वलनशील पदार्थ होता है और अगर फ्यूल लींक हुआ तो इससे भी आग लगने का खतरा होता है। 
10.अक्सर लोग गाड़ी में धुम्रपान करते है और आग लगने के यह भी एक वजह है। 

फरारी की लेटेस्ट फ्लैगशिप कार से उठा पर्दा, नए स्वरुप में पेश होगी ये कार

बिना पेट्रोल-डीजल के सिर्फ आपके यूज्ड़ कपड़ों से चलेगी कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -