भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा
भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा
Share:

नई दिल्ली : सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल भारत भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस साल अप्रैल में विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) में 10.7 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी समयावधि में विदेशी मुद्रा विनिमय (एफईई) से होने वाली आय में 15.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

एक ऑफिशियल विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि इस साल अप्रैल में 5.99 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत का रुख किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 5.42 लाख थी। इस साल जनवरी-अप्रैल में एफटीए 31.08 लाख रहा, जो पिछले साल के 28.23 लाख के मुकाबले 10.1 फीसदी अधिक है।

अप्रैल में सबसे अधिक पर्यटक बांग्लादेश से भारत आए, जिनका प्रतिशत 18.09 रहा। अमेरिका से आने वाले पर्यटकों में 12.24 प्रतिशत थे। ब्रिटेन से 9.58, श्रीलंका से 3.71, मलेशिया से 3.23, चीन से 3.14, जर्मनी से 3.02 रही। इस साल अप्रैल तक एफईई में 15.3 प्रतिशत की वृद्दि के साथ 11,637 करोड़ रुपए रहा। इस साल जनवरी-अप्रैल में पर्यटन से मिला एफईई 52,048 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी अवधि के 44,966 करोड़ रुपए के मुकाबले 15.7 फीसदी अधिक है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -