भोपाल में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, क्वारंटाइन किए गए 10 लोग मिले संक्रमित
भोपाल में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, क्वारंटाइन किए गए 10 लोग मिले संक्रमित
Share:

मध्य प्रदेश की राजधनी में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल में कोरोना का संक्रमण अब कवर्ड कैंपस तक पहुंच गया है. पॉश इलाके में भी संक्रमण लगातार फैल रहा है. सोमवार को जो 56 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईसर) में क्वारंटाइन किए गए 10 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इनमें जहांगीराबाद, मंगलवारा सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोग शामिल हैं, जो पॉजिटिव व्यक्ति के प्रथम संपर्क सूची में शामिल हैं. इन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजने के बाद पांच दिन बाद सैंपल लिया गया है जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके अलावा बरखेड़ी में एक ही परिवार के दो और चार साल के बच्चे सहित चार लोग पॉजिटिव आए हैं. मंगलवार को 56 नए पॉजिटिव मिलने के बाद भोपाल में अब तक संक्रमितों की संख्या 1268 तक हो गई है. इधर, राहत भरी खबर यह है कि मंगलवार को 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं. इसमें से चिरायु अस्पताल से 20 और होम्योपैथिक अस्पताल से 7 व्यक्ति डिस्चार्ज हो गए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक 1410 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. इधर अब तक कोरोना से भोपाल में 67 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें की मंगलवारा जैन मंदिर रोड के पास एक ही परिवार के दादा से लेकर पोता तक संक्रमित मिले हैं. मंगलवारा क्षेत्र में तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं बाबा रामदास दरबार में चार, पंचशील नगर में तीन, महामाई का बाग में दो, संजय नगर में दो, ऐशबाग में तीन, बुधवारा में तीन सहित सीआरपीएफ कैंपस, कोलार रोड, माता मंदिर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. शहर में संक्रमण नए इलाकों में तेजी से फैलता जा रहा है. 

'गौहत्या' को लेकर सख्त हुए सीएम योगी, नए कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान

जून के तीसरे सप्ताह में मध्य प्रदेश में पहुंच सकता है मानसून

'आला हजरत दरगाह' में अल्कोहल-बेस्ड सैनिटाइजर का विरोध, मुफ़्ती ने कह दी बड़ी बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -