चिली में साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप, 10 की मौत
चिली में साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप, 10 की मौत
Share:

इलापेल : चिली में आए 8.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. इस भूकंप के चलते लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. भूकंप के कारण अब उत्तरी तट पर सुनामी का खतरा मंडराने लगा है. अधिकारियों का कहना है कि चिली में कल रात आया भूकंप इतिहास में छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था और इस साल का दुनियाभर का सबसे शक्तिशाली भूकंप है.

भूकंप के केन्द्र बिन्दु से करीब 1500 किलोमीटर दूर पूर्व में ब्यूनस आयर्स और अर्जेंटिना में भी इमारतें हिल गई. चिली में दहशत के कारण लोग सड़कों पर निकल आए. टीवी फुटेज में दुकानों के फर्श टूटे हुए, व अन्य सामान इधर से उधर बिखरा मिला. राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत राहत मदद का आकलन के लिए भूंकप प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि भूकंप के बाद हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.’’ अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार 10 बजकर 54 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 8.3 दर्ज की गयी. इस भूकंप का केंद्र सेंटियागो से 228 किलोमीटर दूरी पर था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -