लापता चालक दल के 10 सदस्यों की तलाश जारी
लापता चालक दल के 10 सदस्यों की तलाश जारी
Share:

नई दिल्ली : पिछले सप्ताह फिलीपीन के तट के निकट प्रशांत महासागर में एक मालवाहक पोत के डूबने के बाद से लापता चालक दल के 10 भारतीय सदस्यों की तलाश जारी है.इसके लिए सरकार विमान और पोत का इस्तेमाल कर रही है.

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि गुआंगझोउ में हमारे वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने श्यामन (चीन) के एक अस्पताल में भर्ती चालक दल के 11 भारतीय सदस्यों से मुलाकात की.जो अभी श्यामन में हैं. पोत के चालक दल के पांच भारतीय सदस्य फिलीपीन के आईरीन में हैं जिन्हे भारतीय राजनयिक मिशन मनीला ला रहा है. जहाँ से स्वदेश भेजा जाएगा.

बता दें कि पिछले सप्ताह फिलीपीन के तट के पास प्रशांत महासागर में एक मालवाहक पोत डूब गया था. 26 सदस्यीय इस भारतीय दल के 10 लापता सदस्यों को खोजा जा रहा है.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पृथक से ट्वीट कर बताया कि जहाज पर 26 भारतीय थे, जिनमें से 16 बचा लिये गये और 10 अब भी लापता हैं.

यह भी देखें

मालवाहक पोत डूबा, 11 भारतीय लापता

जापान चुनाव में आबे को शानदार जीत मिलने का अनुमान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -