दिल्ली में दस किलो सोना पकड़ा
दिल्ली में दस किलो सोना पकड़ा
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आइजीआई ) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों द्वारा दो भारतीय तस्करों से दस किलो सोना पकड़ने का मामला सामने आया है. पकड़े गए सोने की कीमत करीब पौने तीन करोड़ रुपये आंकी गई है.

इस मामले के बारे में आइजीआई एयरपोर्ट के एडिशनल कस्टम कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि यह घटना 22 फरवरी की है. दुबई से जेट एयरवेज की फ्लाइट से उतरे दो संदिग्ध यात्री के सामान की कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर जाँच की तो इनके पास से एक मशीन का हिस्सा मिला उसमें कुछ पुर्जे सोने के थे.  जिनका वजन करीब 10 किलोग्राम था. इस पर दोनों युवा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया .पकड़े गए सोने की कीमत करीब पौने तीन करोड़ रुपये अनुमानित है.

बता दें कि कस्टम विभाग द्वारा कस्टम एक्ट 1962 के तहत सोना जब्त कर आरोपी तस्करों से पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग अब इस बात की जाँच करेगा कि तस्कर कहां से सोना लेकर आए और इसे कहां खपाया जाना था. भारत में इस सोने को कौन लोग खरीदने वाले थे.स्मरण रहे कि इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 15 दिनों में तस्करी का यह दूसरा मामला सामने आया है.

यह भी देखें

छात्र ने ही किया शिक्षिका के साथ ये गन्दा काम

यूपी: बीच रास्ते लड़की को जिन्दा जलाया

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -