प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पढ़े उनके द्वारा बोले गए 10 प्रेणादायक विचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पढ़े उनके द्वारा बोले गए 10 प्रेणादायक विचार
Share:

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर यानि आज जन्मदिन है । उनसे जितना सीखा जाए उतना कम हैं।  इस उम्र में भी उनका जोश और जज्बा देख कर सभी हैरान हो जाते है। पीएम मोदी कमाल के वक्ता है, और उनकी बाते भी लोगो का दिल छू लेती है, कई बार उन्होंने जनता को प्रेरित करने के लिए ऐसी बेहतरीन बाते की है, जिसे सुनकर बहुत से लोगो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। उनकी जीवन शैली तो हम लोगो को प्रभावित करती ही है, साथ ही उनके द्वारा बताए गए  प्रेणादायक विचार भी उतने ही कारगर माने जाते है। उन्ही में से कुछ विचारों से आज हम आपको अवगत कराने जा रहे है, जिनको पढ़कर आपके अंदर की कमज़ोरी दूर हो जाएगी, वही इन विचारों को पढ़ कर आप के अंदर का उत्साह और भी बड़ जायेगा।   


"आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती है, 
जो व्यक्ति आत्मशक्ति से परिपूर्ण है, 
वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है"।

"माना की अँधेरा घना है,
लेकिन दिया जलना कहां मना है"। 

"लोग कहते है कड़ी मेहनत थकान लाती है,
में कहता हूं कड़ी मेहनत संतोष लाती है"। 

"जो व्यक्ति अपने मार्ग से भटक जाता है,
वह विनाश के रास्ते पर निकल जाता है"। 

"विज्ञान में असफलता जैसा कुछ नहीं होता,
वहां सिर्फ़ प्रयास और प्रयोग होते है"। 

"हम सब में अच्छे और बुरे गुण होते है,
जो सदगुणो पर ध्यान देते है,
वो ही जीवन में सफल होते है"। 

"आप जो बदलाव देखना चाहते है देख सकते है,
पर इसके लिए आपको वो बनना पड़ेगा जो आप है"। 

"प्रॉब्लम मन नहीं,
मानसिकता होती है"।

"मेरा संघर्ष फाइल में नहीं,
लाइफ में लाना है"। 

"कुछ बनना है ऐसा सपना मत देखो बल्कि, 
कुछ कर के दिखाना है ऐसा सपना देखो"। 

इस कारण भारत में आज नहीं है एक भी चीता, जानिए किसने किया था आखिरी बार शिकार?

पीएम मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी, 'नमामि गंगे' मिशन को दान की जाएगी धनराशि

'मोदी जी हम जैसे ज्‍यादातर स‍िखों से बेहतर सिख..', इक़बाल सिंह ने गिनाए PM के काम             

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -