10 दिन पहले NASA ने अलर्ट किया था के आज 110 फुट बड़ा एस्ट्रोइड आज पृथ्वी से टकराने वाला है
10 दिन पहले NASA ने अलर्ट किया था के आज 110 फुट बड़ा एस्ट्रोइड आज पृथ्वी से टकराने वाला है
Share:

NASA ने खुलासा किया था के एक एयरक्राफ्ट के साइज का एस्ट्रोइड आज पृथ्वी से टकराने वाला है। दावा किया गया है की ये एस्ट्रोइड अपोलो ग्रुप के एस्ट्रोइड्स से ताल्लुक रखता है। माना जाता है की जो आज हम एस्ट्रोइड्स देखते है वे ग्रहों और सौर मंडल के बनते वक़्त उत्पन्न हुए थे जो की हमारी अर्ली ऐज की कई जानकारी समेटे हुए है। कुछ एस्ट्रोइड्स को नियर अरथ एस्ट्रोइड्स कहा जाता है जोकि पृथ्वी के काफी नज़दीक आ जाते है और कभी कबार डर भीरहता है की ये पृथ्वी से टकरा न जाये। हालांकि NASA,ISRO जैसी और स्पेस एजेंसीज के पास इनको डिटेक्ट और डेफ्लेक्ट करने की टेक्नोलॉजी है जिसे वह इन खतरों को कम कर सकते है। 

NASA ने एक बार 96 km दूर से एक एस्ट्रोइड को डेफ्लेक्ट कर दिया था जो की प्लेनेट किलर माना जा रहा था। पर इसका मतलब यह नहीं के हम ऐसे सब खतरों को हलके में लेते रहें। 

एक एस्ट्रोइड जिसका नाम एस्ट्रोइड 2023FT है वह आज पृथ्वी के सबसे पास से गुज़रेगा जिसकी दूरी करीब 5.1 मिलियन किलोमीटर्स होगी। NASA ने पहले से चेतावनी दे रखी है की ये एस्ट्रोइड पृथ्वी की तरफ 39057 किलोमीटर पर ऑवर की स्पीड से बढ़ रहा है। sky.org की जानकारी के हिसाब से इस एस्ट्रोइड का पता आज से दस दिन पहले यानि 13 मार्च को लगाया गया था। इस एस्ट्रोइड को सूरज का एक पूरा चक्कर लगाने में 739 दिन लगते है और इसकी सूरज से सबसे कम दूरी करीब 150 मिलियन किलोमीटर्स है।   

100 रूपये से भी सस्ते रीचार्ज प्लान दे रही ये कंपनी, यहाँ देखें लिस्ट

Fiverr पर पैसे कमाने के लिए क्या अनिवार्य कदम है जानिए

जानिए iQOO Z7 5G की सारी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -