‘200 रुपये दे जाओ और पूरे महीने बिजली जलाओ’- शिवराज
‘200 रुपये दे जाओ और पूरे महीने बिजली जलाओ’- शिवराज
Share:

रायसेन. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंडीदीप में अंत्योदय मेला, स्वरोजगार और हितग्राही सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि “ऋण योजना में डिफाल्टर हुए किसान के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. सरकार ऐसे किसानों के लिए भी समाधान योजना ला रही है जिससे ये किसान जीरो प्रतिशत योजना का लाभ लेने के पात्र बन सकेंगे. इसके अलावा 200 रुपये में पूरे महीने बिजली उपलब्ध होगी.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि “सरकार कर्जदार किसानों के लिए समाधान योजना ला रही है ताकि वे भी सहज ऋण योजना का लाभ ले सके.” सीएम ने कहा कि “पूर्व मुख्यमंत्री पटवाजी ने सबसे पहले किसानों का ऋण माफ़ किया था और मौजूदा सरकार उनके ही सिद्धांतों पर चलकर किसान कल्याण के लिए काम कर रही है. भावान्तर भुगतान योजना इसी कड़ी में शुरु किया गया प्रयास है.”

सीएम ने कहा कि “मध्यप्रदेश में कोई भी घर बिना बिजली के नहीं रहेगा. हर गरीब को मुफ्त बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा.” उन्होंने कहा कि “200 रुपये दे जाओ और पूरे महीने बिजली जलाओ.” सीएम ने कहा कि “सरकार रेत की कीमतें कम करने के लिए जल्द ही नीति तैयार कर रही है जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा.” यहाँ उन्होंने गरीब वर्ग के लोगों को मकान देने की घोषणा भी की. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के स्व सहायता समूहों के लिए कई योजनाएं लाने का ऐलान भी किया.

सैमसंग के उत्तराधिकारी के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा

2019 तक सभी ट्रेनों में लगेंगे बायो टॉयलेट

रींगस - 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -