नहीं रहा दुनिया का सबसे बुजुर्ग गोरिल्ला Colo, दिसम्बर में मनाया था 60वां जन्मदिन
नहीं रहा दुनिया का सबसे बुजुर्ग गोरिल्ला Colo, दिसम्बर में मनाया था 60वां जन्मदिन
Share:

हाल ही अपना जन्मदिन मना चूका दुनिया का सबसे बुजुर्ग गोरिल्ला जिसकी मौत हो चुकी हैं। आपको बता दे कि ये कुछ दिनों पहले ही काफी चर्चा में था की ये दुनिया का सबसे पुराना और बुजुर्ग गोरिल्ला था जो 60 साल का था।

अमेरिका के कोलंबस ज़ू के अधिकारियों ने यह सूचना दी कि Colo नाम के गोरिल्ला, जो रिकार्ड्स के मुताबिक़ दुनिया का सबसे ओल्ड गोरिल्ला था। Colo का जन्म 1956 में हुआ था और कोलंबस ज़ू में जन्म लेने वाला पहला गोरिल्ला और ये मादा गोरिल्ला था। ये गोरिल्ला बाकि की तुलना में 20 साल ज्यादा जिया।

आम तौर पर इनकी उम्र 40 साल ही होती है लेकिन colo नाम के इस गोरिल्ला ने नया रिकॉर्ड बनाया। Colo ने बीते साल 22 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे मनाया था जिसमे एक ज़ू में एक बड़ी पार्टी का आयोजन भी किया गया था। पार्टी में शामिल हुए लोगों ने colo से प्यार और सम्मान जताया साथ ही तोहफे में उसे टमाटर भी दिए।

60वां बर्थडे हर किसी के लिए बहुत ही स्पेशल होता है। और अगर ये किसी गोरिल्ला का हो तो और भी ज़्यादा स्पेशल हो जाता है। वो भी ऐसा गोरिल्ला जिसके जन्म की संभावनाए भी नहीं थीं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -