आपको नहीं पता होगी राकेश झुनझुनवाला से जुड़ी ये बातें

शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी बोला जाता है शेयर बाजार से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे

झुनझुनवाला का जन्म पांच जुलाई 1960 को मुंबई में एक राजस्थानी परिवार में हुआ था पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट झुनझुनवाला में शेयरों में बड़ा दांव खेलने का दम था

राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन (Titan) क्रिसिल (Crisil) और ल्यूपिन (Lupin) जैसे शेयरों में 10 साल से भी अधिक समय तक निवेश बनाए रखा और उनके दम पर बेशुमार दौलत कमाई

10 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों में उनकी होल्डिंग्स की कीमत 30653 करोड़ रुपये थी इसके अलावा उनकी कई अनलिस्टेड कंपनियों में भी हिस्सेदारी थीसाथ ही उन्होंने कई फिल्मों को भी को-प्रॉड्यूस किया था

फॉर्ब्स के मुताबिक झुनझुनवाला 2021 में देश के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे और इस साल दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 438वें नंबर पर थे

जून तिमाही के अंत तक राकेश झुनझुनवालाके पास 47 कंपनियों के शेयर हैं इसके अलावा करीब 19 कंपनियों में उनकी होल्डिंग्स है

Next : इस फिल्म से इंस्पायर है 'कियारा आडवाणी' का नाम