कौन हैं भारत को 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का ताज दिलाने वाली सरगम कौशल

भारत को 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का ताज मिला है।

जी हाँ, 63 देशों को पछाड़कर जम्मू-कश्मीर की सरगम कौशल विजेता बन चुकीं हैं।

सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम लिखवाया है।

सरगम प्रोफेशन से टीचर हैं।

वहीं उन्होंने नेवी के एक ऑफिसर से शादी की है।

सरगम ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपने पिता और पति को दिया है।

सरगम से पहले 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने ये खिताब जीता था।

32 साल की सरगम ने 63 देशों की सुंदरियों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।

कॉन्टेस्ट के अंतिम दौर के लिए उन्होंने भावना राव का डिज़ाइन किया पिंक कलर का स्लिट गाउन पहना था।

मिसेज वर्ल्ड दुनिया का पहला ऐसा ब्यूटी पेजेंट है, जिसे शादीशुदा महिलाओं के लिए बनाया गया है।

Next : होलीका दहन के दिन करें यह अचूक उपाय