लोहड़ी पर ट्राय करें शहनाज गिल के ये लुक, दिखेगी सबसे हटकर

इस बार लोहड़ी 13 जनवरी को मनाया जाएगी. ऐसे में यदि लड़कियां अपनी ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो हम आपको बताते हैं शहनाज गिल के 7 ऐसे लुक्स जिन्हें आप रीक्रिएट कर सकती हैं.

शहनाज गिल के पंजाबी लुक को रीक्रिएट करते हुए आप ये ऑउटफिट ट्राय कर सकती है, इसे एक धांसू स्टाइल लोहड़ी पर अपना सकती हैं.

ब्लैक प्रिंटेड प्लाजो उसके ऊपर ब्लैक प्रिंटेड कुर्ता और ब्लैक और गोल्डन चुन्नी कैरी करके आप बहुत सुन्दर लगेगी.

आप शहनाज गिल के इस लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं. जिसमें वह हैवी वर्क की हुई सलवार के साथ हैवी कुर्ता कैरी की हुई दिखाई दे रही है तथा इसमें आप अपने लुक को पूरा करने के लिए सिर्फ बड़े-बड़े झुमके पहने हैं.

लोहड़ी पर पिंक और ऑरेंज कलर कॉन्बिनेशन में इस तरीके का पटियाला सूट बहुत ही क्यूट और बबली लुक आपको दे सकता है.

नई नवेली दुल्हन पर इस तरीके का हैवी शरारा कुर्ता तथा हैवी लहरिया चुन्नी बहुत खूबसूरत लगेगी. पहली लोहड़ी पर दुल्हन इस प्रकार का ऑउटफिट पहन कर एकदम स्टनिंग लुक पा सकती हैं.

लोहड़ी पर आप पटियाला सूट पहनने की जगह इस तरीके का मजेंटा कलर का शरारा तथा शॉर्ट कुर्ता भी पहन सकते हैं, ये आजकल बहुत चलन में है और आपको बहुत स्टनिंग लुक दे सकता है.

Next : रोहित शर्मा से लेकर दिनेश कार्तिक तक... ये है IPL में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर हारने वाले खिलाड़ी