30 की उम्र में किया डेब्यू, आज विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं सूर्यकुमार यादव

वर्ष 2013 तक IPL से सूर्यकुमार की आमदनी महज 10 लाख रुपये थी, जो प्रतिमाह के हिसाब से लगभग 80 हजार रुपये होती है।

वहीं, आज ये धाकड़ बल्लेबाज़ साल के लगभग 8-10 करोड़ रुपए कमाता है, यानी हर महीने लगभग 80 हज़ार.

सूर्यकुमार यादव भी धोनी की तरह लक्ज़री गाड़ियों के शौक़ीन हैं.

टीम इंडिया के सुपरस्टार सूर्यकुमार के पास मर्सिडीज के इस मॉडल के साथ ही दूसरी कंपनियों की भी कई बेहतरीन और महंगी कारें मौजूद हैं.

SKY के कलेक्शन में 15 लाख रुपये की कीमत वाली Nissan Jonga, 90 लाख रुपये की Range Rover Velar, MINI Cooper S और 60 लाख रुपये की Audi A6 जैसी कारें हैं।.

बता दें कि सूर्या की टीम इंडिया में एंट्री बहुत लेट हुई, 30 साल की उम्र में उन्होंने अपना डेब्यू किया.

इसके बाद से ही वह लगातार छाए हुए हैं और अपने धुआंधार खेल से टीम इंडिया को जीत दिला रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या की महज 51 बॉल में 111 रनों की तूफानी पारी ने हर किसी को अचंभित कर दिया है, यही कारण है कि वे आज T20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं .

वर्ष 2022 में सूर्यकुमार यादव, 30 मैचों में 47.95 के बेहतरीन औसत से 1151 रन ठोंक चुके हैं, जिसमे 2 शतक, 9 अर्धशतक, 105 चौके, 67 छक्के शामिल हैं.

Next : रजनीकांत से गोविंदा तक, ये स्टार नहीं बोल पाते है 'फ्लुएंट इंग्लिश', लेकिन है इंडस्ट्री का मशहूर नाम