दुनिया के ऐसे जंगल जिनकी खूबसूरती मोह लेगी आपका मन, लेकिन जाना पड़ सकता है भारी

वाल्डिवियन टेम्पेरेट रेनफोरेस्ट: साउथ अमेरिका में लगभग 2 लाख 48 हजार वर्ग किलोमीटर में फैले इस जंगल को रेन फॉरेस्ट इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां पर पूरे वर्ष लगातार बारिश होती रहती है।

ईमास पार्क और चपदा दोस वेडेरोस-ब्राजील

द् मोंटे वेरेड फॉरेस्ट-कोस्टा रिका

किनाबालु नेशनल पार्क: मलेशिया द्वीप राष्ट्र में फैले इस जंगल को यूनेस्को ने विरासत स्थलों की सूची में रखा है। लगभग 754 वर्ग किलोमीटर में फैले इस भयानक जंगल में 5 हजार से भी ज्यादा प्रजाति के पेड़-पौधे स्थित है।

इक्वाडोर क्लाउड फॉरेस्ट: साउथ अमेरिका में स्थित इस जंगल का पूरा नाम है मिंडो नांबिलो क्लाउड फॉरेस्ट। लगभग 192 वर्ग कीलोमीटर में फैला यह संपूर्ण जंगल बादलों से घिरा रहता है

डेनट्री-ऑस्ट्रेलिया इस जंगल का इलाका बहुत ही ज्यादा फिसलन वाला कहा जाता है

कांगो रेन फॉरेस्ट: अफ्रीका तो जंगलों का ही महाद्वीप है लेकिन उसमें की कांगो तो बहुत ही भयानक है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 20 लाख 23 हजार और 428 वर्ग किलोमीटर में फैला है

ताइगा अब तक के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है

अमेजन के जंगल: लगभग 70 लाख वर्ग किलोमीटर में फैले इस जंगल को जंगलों का राजा और जानवरों का स्वर्ग कहा जाता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट है।

Next : रावण से लेकर हनुमान तक... इंटरनेट पर छाई 'आदिपुरुष' की ये 6 तस्वीरें