किसी ने गुस्से तो किसी ने पिता के लिए छोड़ा 'तारक मेहता...' शो

टप्पू के किरदार से घर-घर में विशेष पहचान बनाने वाले भव्य गांधी ने सालों पहले ही शो को अलविदा कहा भव्य कुछ अलग और नया करना चाहते थे इसलिए उन्होंने ही शो छोड़ा

गुरचरण सिंह ने तब शो को अलविदा कहा जब उन्हें लगा कि इस समय उनके पिता को उनकी ज्यादा आवश्यकता है पिता के लिए उन्होंने ये शो छोड़ा

नेहा मेहता ने लगभग 13 सालों तक अंजलि मेहता की भूमिका शो में निभाई लेकिन 2020 में लॉकडाउन के बाद जब शो की वापसी हुई तो उन्होंने इस शो से दोबारा जुड़ने से मना कर दिया इसकी वजह प्रोडक्शन हाउस के साथ मनमुटाव ही बताया जा रहा है

निधि भानुशाली ने शो को काफी पहले ही अलविदा कह दिया था वो भिड़े की बेटी सोनू के किरदार में थीं इस शो को छोड़ने के बाद निधि को किसी अन्य शो में नहीं देखा गया है

शैलेश लोढ़ा तो तारक मेहता से आरम्भ से जुड़े हुए थे हाल ही में उन्होंने शो को अलविदा कहा है उनके शो का कारण फिलहाल सामने नहीं आया

दिशा वकानी ने शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था बेटी के जन्म के बाद से ही दया ने कभी सेट पर वापसी नहीं की

अपनी फीस बढ़वाने की जिद पर अड़ी मोनिका की बात जब नहीं मानी गई तो उन्होंने शो को अलविदा कह दिया

Next : रजनीकांत से गोविंदा तक, ये स्टार नहीं बोल पाते है 'फ्लुएंट इंग्लिश', लेकिन है इंडस्ट्री का मशहूर नाम