प्रकृति की गोद में छुपे कुछ ऐसे विचित्र जीव, जिनके कलर और रूप कर देंगे हैरान

ये है समुद्री खीरा हलाकि लोग अब तक ये नहीं समझ पाएं है कि इसे ऐसा क्यों कहा जाता है

Grimpoteuthis नाम का ये जीवन किसी एलियन से कम नहीं है.

इसे Red Handfish के नाम से जाना जाता है.

ये भी एक अजीबो-ग़रीब जीव है, जिसे Lowland Streaked Tenrec कहते हैं.

अजीबो-ग़रीब मछली जिसे Lycodes Reticulatus के नाम से जाना जाता है.

इस विचित्र जीव को Sunda Colugo कहते हैं.

ये भी एक प्रकार के कीट हैं, लेकिन अब तक इनके बारें में ज्यादा रिसर्च नहीं हो पाई है

ये एक प्रकार का Sea Slug है यानी बिना पैर व नर्म शरीर वाला जीव, जो धीरे-धीरे रेंगता है.

इसे Axolotl और वॉकिंग फ़िश के नाम से भी जाना जाता है.

Next : माधुरी दीक्षित से लेकर जाह्नवी कपूर तक, आप हरतालिका तीज पर ट्राय कर सकते है इन एक्ट्रेसेस के लुक